अभ‍िनेत्री किरण खेर का 64वां जन्मदिन ,पति अनुपम खेर ने दी शुभकामनाएं

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी से सांसद किरण खेर अपना 64वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. घर से दूर किरण को पति अनुपम खेर ने कुछ पुरानी तस्वीरें साझा कर दी शुभकामनाएं.अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर कुछ पुरानी तस्वीरें साझा की हैऔर साथ ही उन्होंने लिखा- ‘मेरी सबसे प्यारी किरण को हैप्पी बर्थडे. भगवान तुम्हें दुनिया की हर खुशी दे. आशा करता हूं तुम्हें लंबी और सेहतमंद जिंदगी मिले. माफ करना तुम इस वक्त सिंकदर खेर के साथ चंडीगढ़ में हो और मैं तुम्हारे साथ नहीं हूं. लेकिन हम तुम्हें बहुत मिस करते हैं. जल्द ही मिलेंगे. हमेशा प्यार और प्रार्थना’.
‘सरदारी बेगम’ और ‘बाड़ीवाली’ फिल्मों से किरण खेर को नेम-फेम सबकुछ मिला.
सरदारी बेगम में किरण खेर की एक्टिंग ने उन्हें रातोरात चर्चा में ला दिया था. ये लीड कैरेक्टर किरण खेर ने बखूबी निभाया था. इसके लिए नेशनल फिल्म में स्पेशल जूरी का अवॉर्ड मिला. उसके एक साल बाद 1997 में दरमियान में कल्पना लाजमी की एक फिल्म आई थी , उसमें भी किरण खेर की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. 1999 में. फिल्म बाड़ीवाली में भी किरण की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. इस फिल्म के लिए किरण खेर को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.

kirron kher
kirron kher

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *