आ गयी कोरोना की दवा, ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया( DCGI) ने दी मंज़ूरी
पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही है. सैकड़ों देश के वैज्ञानिक और विशेषज्ञ इसका वैक्सीन ढूंढने में जुटे हुए हैं लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. हालांकि अब इस जानलेवा महामारी को लेकर एक सुखद खबर सामने आई है. कोरोना वायरस की नई दवा जल्द ही बाजार में आ जाएगी. इस दवा के एक टैबलेट के लिए आपको 103 रुपये चुकाने होंगे.ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग की मंजूरी मिलने के बाद ड्रग फर्म ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए FabiFlu ब्रांड नाम से एंटीवायरल दवा फेविपिरविर को लॉन्च किया है.पीटीआई के मुताबिक, इस दवा की कीमत 103 प्रति टैबलेट है जो सिर्फ डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर लोगों को दी जाएगी. 34 टैबलेट के एक पत्ते की कीमत 3,500 रुपये तय की गई है. यह 200 मिलीग्राम की टैबलेट होगी.डॉक्टर के पर्चे पर आधारित यह दवा मरीज को दिन में दो बार 1800 मिलीग्राम (पहली खुराक) इसके बाद प्रतिदिन दो बार 800 मिलीग्राम की मात्रा में दी जाएगी. इसे बनाने वाली कंपनी ग्लेनमार्क के मुताबिक दवा अस्पतालों और मेडिकल स्टोर्स पर उपलब्ध होगी.इसको लेकर मैक्स हेल्थकेयर के एसोसिएट डायरेक्टर (इंटरनल मेडिसिन) डॉ रोमेल टिकू ने कहा कि यह दवा एक “संभावित गेम-चेंजर” साबित हो सकती है. उन्होंने कहा, “हमारे पास अधिक डेटा नहीं है, लेकिन हमारे पास जो भी डेटा है वह दर्शाता है कि यह आशाजनक है. हमारे पास अगले दो महीनों में दवा के प्रभाव के बारे में स्पष्ट जानकारी होगी. यह एक संभावित गेम चेंजर है क्योंकि इसे टैबलेट के रूप में दिया जा सकता है और इस यह आसान और अपेक्षाकृत सस्ती है,”यह दवा चार दिनों के भीतर वायरल लक्षण में तेजी से कमी लाती है और शरीर में रेडियोलॉजिकल सुधार लाती है. दवा निर्माता कंपनी ने कहा कि फेवीपिरवीर ने कोरोना वायरस पीड़ितों के मामलों में 88 फीसदी तक सुधार दिखाया है.