कोरोना का कहर: दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 70 लाख के पार, 4 लाख से अधिक लोगों की मौत
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार सुबह तक दुनियाभर में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 70 लाख 6 हजार 436 रहा, जिसमें से 4 लाख 2 हजार 699 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना से मौत के मामले में अमेरिका नंबर वन है. यहां अब तक 1.10 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, यूनाइटेड किंगडम में 40 हजार, ब्राजील में 36 हजार, इटली में 33 हजार, फ्रांस में 29 हजार, स्पेन में 27 हजार, मेक्सिको में 13 हजार, बेल्जियम में 8 हजार, ईरान में 8 हजार , कनाडा में 7 हजार, भारत में 7 हजार से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.
दुनिया भर में कोरोना से अब तक 31 लाख 40 हजार 718 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका है. यहां अब तक 19 लाख 42 हजार 363 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 1 लाख 10 हजार 513 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5 लाख 6 हजार 367 लोग ठीक हो चुके हैं. अमेरिका में कुछ दिनों से नए मरीजों के आने का सिलसिला थमा है