कोरोना महामारी के चलते फ़िल्मी दुनिया का सबसे बड़ा सम्मान ‘ऑस्कर्स’ की डेट फिर से शिफ्ट, अब आयोजन अप्रैल 2021 में होगा.

कोरोना महामारी के चलते ऑस्कर सेरेमनी को फरवरी से अप्रैल 2021 के लिए शिफ्ट कर दिया गया है. “फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े सम्मानों की ये सेरेमनी अब 25 अप्रैल 2021 को आयोजित किया जायेगा”-द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने एक बयान मे ये घोषणा की है.

एकेडमी अवॉर्ड्स की तारीख में 93 साल के इतिहास में ऐसा चौथी बार हुआ है जब तारीख में बदलाव किया गया, 28 फरवरी के लिए ये अवॉर्ड समारोह शेड्यूल किए गए थे. कोरोना महामारी के चलते फिल्मों की नॉमिनेशन की डेडलाइन भी बढ़ा दी है क्योंकि कोरोना के चलते मार्च के मध्य से तकरीबन पूरी दुनिया में मूवी थिएटर्स बंद हैं और फिल्मों का प्रोडक्शन रुक गया है, जिसके कारण फिल्मो का कार्य और रिलीज़ पूरा नहीं हो पाया है. इन सब कारणों को देखते हुए डेडलाइन को बढाकर अब ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन 31 दिसंबर 2020 से लेकर 28 फरवरी 2021 तक किए जा सकेंगे.
एकेडमी के प्रेसिडेंट डेविड रुबिन और एकेडमी के चीफ एग्जिक्यूटिव डॉन हडसन ने एक बयान में कहा, “एलिजिबिलिटी के लिए और अवॉर्ड शो के लिए डेट आगे खिसकाने के पीछे हमारा उद्देश्य फिल्ममेकर्स को उनके प्रोजेक्ट पूरे करने फिल्मों को रिलीज करने में फ्लैक्सिबिलिटी देना है.” प्रोडक्शन शटडाउन का का सीधा असर यह पड़ा है कि बहुत से फिल्ममेकर्स साल के अंत तक अपना काम पूरा नहीं कर पाएंगे जो कि ऑस्कर की डेडलाइन होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *