कोरोना वायरस संकट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान, इसी महीने से अपनी चुनावी रैली की शुरुआत कर देंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि वह इसी महीने से अपनी चुनावी रैली की शुरुआत कर देंगे, जबकि अभी भी देश में रोज करीब पंद्रह हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं, यहां कुल मामलों की संख्या 20 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. वहीं अबतक कुल एक लाख 12 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति पद का चुनाव होना है और 3 नवंबर को वोट डाले जाने हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि वह शुरुआत में टेक्सस, फ्लोरिडा, एरिज़ोना और नॉर्थ कैरोलिना में चुनावी सभा करेंगे, उनकी रैली का थीम एक बार फिर MAGA यानी मेक अमेरिका ग्रेट अगेन ही रहने वाला है.
अमेरिका में जिस तरह डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने कोरोना संकट का मुकाबला किया साथ ही जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद जो विरोध प्रदर्शन हुआ, डोनाल्ड ट्रंप सवालों के घेरे में है जिसके कारण डोनाल्ड ट्रंप की पोल में रेटिंग में भी कमी आई है.