डोनाल्ड ट्रंप :अगर वो चुनाव हारे तो ये अमेरिका के लिए बहुत खराब चीज होगी
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर वो चुनाव हारते हैं तो ये अमेरिका के लिए बहुत खराब चीज होगी. डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के सामने खड़े होंगे ये माना जा रहा है.
अमेरिका में महामारी से एक लाख लोगों की जान जा चुकी है, करोड़ों लोगों की नौकरी भी जा चुकी है और अश्वेत जॉर्ज फ्लायड की मौत के बाद अमेरिका के कई शहरों में हिंसा भी भड़की है जिसके कारण राष्ट्रपति ट्रंप को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ने शुक्रवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से ये बयान दिया और उन आशंकाओं को खारिज किया, जिसमें कहा गया कि यदि वह नवंबर में चुनाव हार गए तो वे स्वेच्छा से कार्यालय नहीं छोड़ेंगे और अगर वह दोबारा जीतने में असफल रहे तो यह अमेरिका के लिए खराब बात होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि आप आगे बढ़ते हैं और अन्य चीजें करते हैं.