प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण स्मितीं द्वारा मनाली में जागरूकता शिविर का आयोजन

कमलेश वर्मा(परी), कुल्लू, 04 जनवरी।हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सौजन्य से पर्यटन नगरी मनाली में शुरू हुए राष्ट्र स्तरीय शरद उत्सव में लोगों को एड्स विषय के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत मन्नत कला मंच कुल्लू के कलाकारों द्वारा लोक गीतों व लोकनाट्य के माध्यम से लोगों का मनोरंजन कर एड्स से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी दी जा रही हैं।मंच के संयोजक नवनीत भारद्वाज ने बताया कि मंच के कलाकारों में खूबराम ,मानचन्द व संजू के द्वारा जहाँ कुल्लवी लोक गीतों,’एड्स सा लो बुरी बीमारी,’गाँव गाँव और शहर शहर में ये अभियान चलाना है,आदि गीतों के माध्यम से एड्स विषय पर जानकारी दी गई वहीं नवनीत भारद्वाज, तीर्थराम, रमेश, मोनिका तथा सपना के द्वारा कुल्लवी लोकनाट्य’ ‘हौरण’ के माध्यम से लोगों में एड्स के प्रति फैली भ्राँतियों को दूर करने व उन्हें सुरिक्षत यौन संबंधों के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया गया । कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग,पर्यटक व विभाग से जुड़े अधिकारी श्री घनश्याम मानस कल्याण संस्था के सदस्य उपस्थिति रहे।जिला चिकित्सा अधिकारी सुशील चन्द्र ने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया कि ज़िला कुल्लू में एड्स के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिस पर काबू पाना बेहद ज़रूरी हो गया है । अतः जनसाधारण को इस अभियान के तहत फोक मीडिया के माध्यम से एड्स क्या है , इसके कारणों,बचाव के तरीकों व ए आर टी के बारे अवगत करवाया जा रहा है और विभागीय प्रदर्शनी के स्टॉल से एड्स विषय से संबंधित प्रचार सामग्री व निरोध भी लोगों में वितरित किए जा रहे है तथा उन्हें आई सी टी सी सेन्टर जा कर निशुल्क रक्तजाँच करवाने की भी सलाह दी जा रही हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *