बंजार के गुशैणी में नारी गरिमा जागरूकता शिविर का आयोजन

-महिलाओं की मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों बारे किया जागरूक
कमलेश वर्मा(परी),कुल्लू,02 जनवरी। जिला प्रशासन कुल्लू और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नव वर्ष पर नारी गरिमा जागरूकता शिविर का आयोजन बंजार उपमंडल की तीर्थन घाटी के गुशैणी में किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम बंजार अपूर्व देवगन ने शिरकत की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत तुग की प्रधान रोशनी देवी ,स्वास्यथ शिक्षक हेत राम ठाकुर ,प्र्यवेक्षक नरेश कौंडल एवं मोती राम ,स्वच्छता संयोजक ब्रिकमू देवी ने मौजूद जनसमूह को मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों के बारें में बताया । कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी विरेंन्द्र सिंह आर्य ने मौजूदा लोगों को बताया कि कुल्लू की 82 पंचायतों में मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को विभिन्न भ्रान्तियों का शिकार होना व ऐसे जागरूकता शिविरों के आयोजन से इन भ्रान्तियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है7 उन्होंने बाल सरंक्षण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। वहीं, एसडीएम बंजार ने मौजूदा जन समूह से नारी गरिमा को कायम रखने के लिए आह्वान किया और खुला शौच की प्रवृतियों को त्यागने पर भी बल दिया । कार्यक्रम के दौरान रंगारंग प्रस्तुति व मासिक धर्म ासे जुड़ी भ्रान्तियों के बारें में लुघु नाटक भी पेश किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं व किशरियों व जिला बाल संरक्षण ईकाइ के पदाधिकारी मौजूद रहे ।