बंद रहेंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, रेलवे के बाद सरकार का बड़ा फैसला
कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में 23 मार्च को अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं निलंबित कर दी गयी थीं, इस निलंबन को बढ़ाते हुए सरकार ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स को 15 जुलाई तक निलंबित करने की जानकारी दी है. सरकार के इस बड़े फैसले पर जानकारी देते हुए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को कहा कि वह देश में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों का निलंबन 15 जुलाई तक बढ़ा रहा है लेकिन चुनिंदा मार्गों पर कुछ अंतरराष्ट्रीय सेवाओं की अनुमति स्थिति के आधार पर दी जा सकती है.
केंद्र सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया और अन्य निजी घरेलू एयरलाइन्स ने विदेशों में फंसे हुए भारतीयों को लाने और यहां अटके विदेशियों को उनके देश पहुंचाने के लिए छह मई को मिशन की शुरुआत की थी.