‘भारतीय सामान- हमारा अभिमान’ : कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने चीन के खिलाफ छेडा अभियान

कैट ने चीनी प्रोडक्ट्स के बहिष्कार और भारतीय सामान के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए ‘भारतीय सामान- हमारा अभिमान’ अभियान शुरू किया है.
सोमवार की रात लद्दाख में भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले सोमवार को हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए और उसके विरोध में देशभर के कारोबारियों ने ये अभियान चलाया है जिससे चीन को आर्थिक क्षति पंहुचा सके
कैट ने मंगलवार को 500 से अधिक चीजों की एक लिस्ट तैयार की , जिसमे 3000 से अधिक उत्पाद वो हैं जो चीन में बनकर भारत आयात होते हैं, इन सब उत्पादों का बहिष्कार कैट ने अपने अभियान के प्रथम चरण में किया है. कैट ने दिसम्बर 2021 तक चीनी आयात में करीब एक लाख करोड़ रुपये की कमी लाने का लक्ष्य रखा है.

cait
cait
कैट के द्वारा तैयार की गयी सूची में रोजमर्रा में काम आने वाली वस्तुएं, कागज, खिलौने, फर्निशिंग फैब्रिक, जेम्स एंड जूलरी, टेक्सटाइल, बिल्डर हार्डवेयर, फुटवियर,दिवाली और होली का सामान, स्टेशनरी, गारमेंट, किचन का सामान, लगेज,घरेलू वस्तुएं, हैंड बैग, कॉस्मेटिक्स, गिफ्ट आइटम, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन अपैरल, खाद्यान्न, घड़ियां, वस्त्र, फर्नीचर, लाइटिंग, हेल्थ प्रोडक्ट्स, पैकेजिंग प्रोडक्ट, ऑटो पार्ट्स, यार्न, चश्मे, टेपेस्ट्री मैटेरियल, फेंगशुई आइटम्स,वगैरह शामिल हैं. बहिष्कार में हर प्रकार की चीनी एप्लिकेशन भी शामिल हैं, जिन वस्तुओं में टेक्नॉलजी महत्व है फिलहाल उनको बहिष्कार में शामिल तब तक नहीं किया गया है, जब तक इस प्रकार की टेक्नोलॉजी का विकल्प भारत में विकसित नहीं हो जाता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *