मॉनसून की गोवा, गुजरात व महाराष्ट्र में दस्तक

गुजरात के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश, गुजरात के अरवल्ली, साबरकांठा, राजकोट, अहमदाबाद, अमरेली और जूनागढ़ जिले में भारी बारिश यही नहीं अहमदाबाद में भारी बारिश के चलते वासणा बैराज के दो गेट खोल दिए गए हैं. अहमदाबाद के मणिनगर, हाटकेश्वर, वस्त्राल, वाडज, राणीप, ओढव, सीजी रोड इलाकों में भारी बारिश जारी है.
गोवा और महाराष्ट्र में दक्षिण पश्चिम मॉनसून दस्तक देने जा रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि देश के कई हिस्सों में मॉनसून के तेजी से और आगे बढ़ने की उम्मीद है, मॉनसून की वजह से महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में अगले 48 घंटे में भारी वर्षा हो सकती है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि गुजरात, उत्तरी छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, , जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के कुछ इलाको मे मध्यम स्तर बारिश का अनुमान है और पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *