सुप्रीम कोर्ट ने पुरी की रथयात्रा की दी इजाजत, लेकिन कड़ी शर्तों के साथ.

पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी मिल गई है परन्तु कोरोना के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ 23 जून को रथ यात्रा निकालने की इजाजत दी है. पर इस दौरान पुरी में रहेगा शटडाउन, सोमवार रात 9 बजे से बुधवार दोपहर 2 बजे तक सभी एंट्री पॉइंट्स बंद रहेंगे और आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध होगा और ये शटडाउन करीब 41 घंटे रहेगा.

ओडिशा में पुरी के अलावा भी कई जगहों पर ऐसी यात्राएं आयोजित की जाती हैं और अहमदाबाद में भी रथयात्रा निकलती है.अहमदाबाद में आज भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू हुई परन्तु मंदिर परिसर में ही होगी.
आज पुरी में रथयात्रा तो निकलेगी परन्तु कर्फ्यू के दौरान, न ही वहां पहले की तरह भीड़ उमड़ सकेगी और न ही दूसरे राज्यों से भक्तों की आवाजाही हो पायेगी. CJI ने निर्देश दिए है कि पूरी रथ यात्रा के दौरान मिक्रोमनागमेंट की व्यवस्था राज्य सरकार की जिम्मेदारी है और केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स के तहत ही सारा जनव्यवस्था का इंतेज़ाम सुनिश्चित होना चाहिए.
रथ यात्रा के उपरांत पूरे दिन भक्त मंदिर परिसर में भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर सकेंगे. दर्शन के लिए मंदिर परिसर मे एक बार में केवल 10 भक्तो को ही सोशल डिस्टेंसिंग और थर्मल चेकिंग के बाद आने की इज़ाज़त दी जाएगी.

puri rathyatra
puri rathyatra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *