मशहूर कारोबारी अजय गुप्ता का देहरादून से क्या है कनेक्शन

दरअसल जब से दक्षिणी अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ने इस्तीफा दिया है तब से ही अजय गुप्ता कई दिन से देहरादून स्थित कोठी में पुलिस सुरक्षा में मौजूद थे। शुक्रवार दोपहर के समय वह सहस्त्रधारा स्थित हैलीपैड से बाहर के लिए रवाना हुए। कहां गए, यह कहना मुश्किल है। कोठी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बृहस्पतिवार को किसी तरह के छापे से इंकार किया है। यह भी साफ नहीं हो सका है कि अजय गुप्ता अकेले थे या फिर उनके साथ कोई और था। काले शीशों की लग्जरी कार में कुछ भी नजर नहीं आता है।
दक्षिणी अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा के इस्तीफे के बाद से जोहानिसबर्ग में कारोबार करने वाले सहारनपुर के मूल निवासी अजय गुप्ता उनके भाई अतुल गुप्ता और राजेश गुप्ता सुर्खियों में है। गुप्ता बंधुओं की देहरादून में कर्जन रोड पर ही आलीशान कोठी थी। तीनों गुप्ता बंधुओं से रिश्तों के चलते दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा को इस्तीफा देना था। खबर यह भी आई थी कि अजय गुप्ता के दो भाइयों को पकड़ लिया गया, जबकि अजय गुप्ता गायब है।

शुक्रवार को मीडिया गुप्ता बंधुओं के बारे में जानकारी जुटाने उनकी कोठी पहुंच गई। करीब 25 बीघा भूमि में बनी आलीशान कोठी में किसी को जाने की इजाजत नहीं थी। कोठी पर पुलिस को देखकर सभी चौंक उठे। लगा कि कोई टीम कोठी के अंदर मौजूद है।
इसी बीच कोठी से ड्यूटी पूरी कर बाहर आए उत्तराखंड पुलिस के सिपाही से सवाल किए गए तो उसने खुलासा किया कि कारोबारी अजय गुप्ता कई दिन से कोठी में ठहरे थे। नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गुप्ता शुक्रवार साढ़े बारह बजे के करीब काले रंग की लग्जरी कार से सहस्त्रधारा हेलीपैड गए है, जहां से हैलीकाप्टर से उन्हें कहीं बाहर जाना है। खुद उन्हें भी शुक्रवार सुबह ही अखबार पढ़कर दक्षिण अफ्रीका में राष्ट्रपति की कुर्सी जाने के बारे में पता चला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *