कुमार विश्वास ने राजनीतिक पार्टियों पर किये ताबड़तोड़ हमले
देश में आजकल कई नेता और दल लोगों से लोकतंत्र को बचाने की दुहाई देकर अपने लिए वोट मांगते नजर आते हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास ने इस जुमले को लेकर हो रही बयानबाजी पर कटाक्ष किया है।
कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है कि अपने-अपने दलों में हर संभव तरीक़े से लोकतंत्र की बहुधा निर्मम हत्या करने वाले हमारे नेता जब-जब ‘लोकतंत्र ख़तरे में है ,लोकतंत्र बचाओ, लोकतंत्र मज़बूत करो’, जैसे प्रलाप निहायत बेशर्मी के साथ करते हैं तो ऐसा लगता है जैसे हाफ़िज़ सईद, विश्व-शांति पर प्रवचन कर रहा हो। कुमार विश्वास के के इस ट्वीट पर लोगों की बढ़ चढ़कर प्रतिक्रिया भी आ रही है।
कुछ लोगों ने कुमार विश्वास की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि राज्यसभा का टिकट कट जाने के बाद से यह ज्ञान ऐसा ज्ञान देने लगे हैं। ट्विटर पर वहीँ दूसरी तरफ कुछ लोगों ने यह भी कहा कि कुमार विश्वास ने अच्छा प्रहार दिया है। कुछ लोगों ने कुमार विश्वास के इस ट्वीट के जवाब में नीरव मोदी का जिक्र किया है, उन्होंने नीरव मोदी कांड पर कई तंज कसे हैं।