9 बच्चों की मौत के आरोपी बीजेपी नेता ने किया सरेंडर

मुजफ्फरपुर हिट एंड रन केस में फरार चल रहे आरोपी भाजपा नेता मनोज बैठा ने आज बुधवार सुबह 4 बजे मुजफ्फरपुर एसएसपी विवेक कुमार के सामने सरेंडर कर दिया है। फिलहाल, मीनापुर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच भेज दिया है। मनोज पर 9 बच्चों की मौत का आरोप है। आरोपी भाजपा नेता के जख्मी होने के चलते पहले एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। मनोज बैठा की गिरफ्तारी की पुष्टि डीएसपी पूर्वी गौरव पांडेय ने की है। पीएमसीएच से डिस्चार्ज होने के बाद पुलिस मनोज बैठा को कोर्ट में पेश करेगी। फिलहार वह गंभीर रूप से जख्मी है और उसका जबड़ा टूटा हुआ है। इसके साथ ही शरीर में कई जगहों पर गंभीर चोटें भी आई हैं।

मनोज बैठा को पीएमसीएच के राजेन्द्र सर्जिकल ब्लॉक के जी-एच वार्ड के बेड नंबर 10 नंबर पर भर्ती किया गया है। पहले उसे इमरजेंसीय में शिफ्ट कराए जाने के लिए लाया गया था, लेकिन हालत सामान्य होने के कारण जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। मनोज ने अस्पताल में अपने घर का पता सीतामढ़ी का लिखवाया है। उसे रोड एक्सीडेंट में घायल मरीज के रूप में भर्ती किया गया है। डॉक्टर आई.एस. ठाकुर की देखरेख में मनोज बैठा का इलाज चल रहा है।

बता दें कि बीते शनिवार 24 फरवरी को मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र में स्कूल के सामने छुट्टी के बाद घर जा रहे छात्र एक तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आ गए थे। इनमें से 9 छात्रों की मौत हो गई थी, जबकि 24 छात्र घायल हुए थे। जिस बोलेरो गाड़ी से यह हादसा हुआ था उसे खुद बीजेपी नेता मनोज बैठा चला रहा था। घटना के बाद से वह फरार था। इस मुद्दे पर मनोज बैठा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा किया था।

राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर में भाजपा के महामंत्री मनोज बैठा ने नशे की स्थिति में अपने वाहन से 35 बच्चों को कुचल दिया था, जिसमें नौ बच्चों की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। इस घटना के बाद उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मनोज बैठा को अपनी पार्टी का सदस्य मामने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि अब भाजपा के नेता मनोज बैठा को बचाने में लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *