30 हुस्न की परियों के बीच होगी विंटर क्वीन के ताज को लेकर टक्कर
-युवतियों में विंटर क्वीन प्रतियोगिता के लिए देखा जा खासा क्रेज
कमलेश वर्मा(परी),कुल्लू,02 जनवरी। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली में मंगलवार से शुरू हुए राष्ट्र स्तरीय शरदोत्सव में विंटर क्वीन के ताज के लिए 30 हुस्न की परियों के बीच कड़ी टक्कर होगी। मंगलवार को मनाली में विंटर क्वीन के लिए आखिरी ऑडिशन आयोजित किया गया जिसमें 60 सुंदरियों ने भाग लिया। इस ऑडिशन से 15 युवतियों का विंटर क्वीन प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। वहीं, विंटर क्वीन प्रतियोगिता के लिए इससे पहले शिमला और मंडी में भी दो ऑडिशन करवाए गए हैं जिसमें कई सुंदरियों ने मंच पर जलबे बिखेर कर इस प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई हैं। शिमला में 8 और मंडी में 7 प्रतिभागियों को इस सौंदर्य प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जा चुका है। गौर रहे कि राष्ट्र स्तरीय इस शरदोत्सव में विंटर क्वीन के लिए देशभर की युवतियों भाग लेती हैं। ऑडिशन में चयनित युवतियों के बीच मनु रंगशाला में प्रतियोगिता होती है और हर दिन कुछ प्रतिभागियों को बाहर किया जाता है जबकि अन्य सुंदरियां अगले राउंड के लिए चयनित होती हैं। उत्सव के आखिरी दिन शरद सुंदरी का चयन किया जाता है। शरद सुंदरी का ताज पहनने वाली सुंदरी को ताज के अलावा इनामी राशि भी दी जाती है। उधर, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विंटर क्वीन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए युवतियों में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है।