मेहनत और लग्र से ही हासिल की जा सकती है मंजिल…डॉ. बीके बाली

नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान मौहल में फ्रैशर पार्टी का आयोजन
-संस्थान के अध्यक्ष डॉ बीके बाली ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत
-नर्सिंग छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर मचाई धमाल

कमलेश वर्मा(परी),कुल्लू,30 दिसंबर। जिला कुल्लू के मौहल स्थित चामुंडा नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान में धूमधाम से फै्रशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ बीके बाली ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, वहीं सी.पी. बाली व संस्थान के प्रधानाचार्य सहित अन्य अध्यापक भी इस मौके पर मौजूद रहे। इस अवसर संस्थान की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब मनोरंजन किया गया। कार्यक्रम में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने पहाड़ी नाटी डालकर सभी दर्शकों को खूब नचाया। वहीं बीएससी तृतीय वर्ष की छात्राओं ने पंजाबीं भांगड़ा पेश करके कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। उसके बाद जीएनम की छात्राओं ने गु्रप डांस पेश किया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा केटवॉक और विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता द्वारा खूब धमाल मचाया गया। इसके अलावा कार्यक्रम के अतिम क्षणों में मिस फ्रैशर तथा मिस पर्सनैलिटी का चयन किया गया जिसमें प्रत्येक वर्ग से एक-एक मिस फ्रैशर और मिस पर्सनैलिटी चुनी गई। जीएनएम से रीदिमा,सुमन ठाकुर व भारती को मिस फ्रैशर चुना गया। वहीं, मिस पर्सनैलिटी के लिए कंचन, सपना ठाकुर, शिल्पा को चुना गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि डॉ बीके बाली द्वारा छात्राओं को सम्मानित भी किया गया, साथ ही नई छात्राओं का भी स्वागत किया गया। मुख्यातिथि ने इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत और लग्र से ही अपनी मंजिल को पाया जा सकता है। उन्होंने नर्सिंग छात्राओं से खूब मेहनत कर आगे बढऩे का आह्वान किया ताकि भविष्य में छात्राएं इस क्षेत्र में सही मुकाम हासिल कर सकें। वहीं, उन्होंने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की भी कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *