पर्यटन नगरी मनाली में राष्ट्र स्तरीय शरदोत्सव-2018 का धूमधाम से हुआ आगाज

-हिडिंबा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मंत्री गोविंद ठाकुर ने दी हरी झंडी
-वन, परिवहन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री ने किया राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल का शुभारंभ
– मनाली के माल रोड में दिखी देशभर की संस्कृति की अनूठी झलक
कमलेश वर्मा(परी), कुल्लू, 02 जनवरी। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली में राष्ट्र स्तरीय शरदोत्सव-2018 का धूमधाम से आगाज हो गया है। पांच दिवसीय विंटर कार्निवाल का वन, परिवहन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मंगलवार को विधिवत उदघाटन किया। माता हिडिम्बा के पूजन के बाद परिवहन, वन एवं युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री ठाकुर गोविंन्द सिंह ने झांकियों को हरी झंडी देकर 7 वे राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल की शुरुआत की। इस मौके पर मंत्री के झांकियों को हरी झंडी देते ही सर्किट हाउस से माल रोड मनाली तक का क्षेत्र उत्सव के माहौल में रंग गया। वहीं, देशभर से आई 22 टीमो के साथ मनाली मण्डल के 100 से अधिक महिला मंडलो ने जीवन के विभिन रंगों को प्रदर्शित करते हुए झांकिया निकली जिससे मनाली के मालरोड़ पर देशभर की संस्कृति की अनूठी झलक दिखाई दी।। इन झांकियों में मनाली विधानसभा क्षेत्र के लगभग 98 महिला मंडलों की सदस्यों के अलावा विभिन्न विभागों और देश के कई राज्यों के सांस्कृतिक दलों ने भाग लिया। इन दलों ने सर्किट हाउस से माल रोड तक अपने-अपने क्षेत्रों की संस्कृति की शानदार झलक पेश की। मनाली के परिधि गृह से माल रोड मनाली तक कार्निवाल परेड की झलक देखने को मिली जिसके हजारों सैलानी व स्थानीय लोग गवाह बने। स्थानीय महिला मंडलों की महिलाओं ने एक से बढ़कर एक झांकियां निकालकर विभिन्न संस्कृतियों से रूबरू करवाया। झांकियों को हरी झंडी देते हुए मंत्री गोविंंद ने कहा कि झांकिया हमारे पारम्परिक परिवेश को दर्शाती है और लाखों पर्यटकों को यहा कि संस्कृति से रूबरू करवती है। हमारा सौभाग्य है कि संस्कृति को बढ़ावा देने को हर वर्ष स्थानीय लोगो व महिलाओ का रुझान इस ओर बढ़ रहा है। उन्होंने देश भर से आये सभी पर्यटकों ओर प्रतिभागियों का स्वागत किया और उन्हें को कार्निवाल की बधाई दी। 5 दिन तक चलने वाले कार्निवाल में देश भर की 22 टीमें 21 प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी। आज शरद सुंदरी के लिए ऑडिशन भी लिए जा रहे है। कल से शरद सुंदरी प्रतियोगिता का पहला राउंड होगा जिसमें 30 सुंदरियां भाग लेंगी। वायस ऑफ विंटर कार्निवाल के कलाकार भी मनु रंग शाला में धूम मचाएंगे। नगर परिषद मनाली ने गोसदन थिम पर झांकी निकालकर गो संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया। महिला मंडल छाकी, धामा, बश्कोला, महिली, बंदरोल, जोला, तंदला, कमसारी, सोयल, बंैची, जोला, मलोगी, धमसू, रियाडा, छियाल, दशाल, शामंग, फोलल, डेफरी, क्लाथ, मझाच, पनग्रां, पूजन, मशाड, बरोन, रूंगा, शिमली, नेरी, डोभा, हिमरी, रेगिन, शलीण, शुरू, पराडी, गधेरनी, अरछंडी, गुमिधार, रामपुर, पिछलीहार खरोगी, बलसारी, भांडका, जगतसुख, करजां, शुरू, वशिष्ठ, सियाल, अलेउ, चिचोगा, नथान, शनाग, ढुंगरी, शलिंगचा, प्रीणी, छियाल, नसोगी, बराण, मनाली गांव, रायसन, भाटग्रां सहित विभिन्न महिला मंडलों ने विभिन्न थिम पर झांकी प्रस्तुत की।