प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया का ट्रस्ट जीता मनेपा ने कहा सिर्फ काम का ही है इंट्रेस्ट: मंगल

कमलेश वर्मा(परी) कुल्लू,04 जनवरी।जनजातीय क्षेत्र लाहुल स्पीति के केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रवन्धक मंगल चन्द मनेपा के बेहतरीन कार्यों की हमेशा तारीफ होती रहती है।अब तक कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों से कुशल कार्यों के लिये सम्मानित हो चुके मनेपा के नाम बेहतर अधिकारी की मोहर देश के अग्रणी समाचार एजेंसी पी टी आई के फेडरेशन ने भी लगा दी है।गौर रहे जब फेडरेशन की वार्षिक अधिवेशन मनाली में चल रहा था तो देश भर के करीब 50 प्रतिनिधियों को प्रसिद्ध रोहतांग दर्रे सहित लाहुल के सिस्सू तक रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल तक सुरंग का जायजा लेने और कब्रेज पर जाना था।फेडरेशन के सभी लोग चाहते थे कि मननीय राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के आदेशों का पालना करते,(जिस में एक ही बस)हुए कम से कम वाहनो का उपयोग कर रोहतांग दर्रा सहित लाहुल घुमा जाए,ताकि प्रदूषण को न फैलाने और पर्यावरण बचाने में सहयोग हो।ऐसे में केलोंग डिपो के हिमाचल पथ परिवहन से बेहतर कोई विकल्प नही हो सकता था। क्षेत्रीय प्रवन्धक मंगल चन्द मनेपा ने पी टी आई फेडरेशन के इन सभी प्रतिनिधियों को सुरक्षित और बेहतर यात्रा के लिये अपने निगम की बस भेजी जिससे सभी लोग एक बार मे ही रोहतांग सहित लाहुल घूम आये।पूरे देश के विभिन्न हिस्सों से आये लोगों के लिये यह सफर किसी यादगार से कम नहीं रहा।रोहतांग के घुमावदार सड़कों में मैदानी इलाकों के लोगों के लिये यह यात्रा किसी साहसिक और रोमांचकारी रही।इन लोगों में से अधिकतर ने तो बसों में कभी यात्रा भी नही की थी और वह भी समुंदर तल से 13050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रे में।सभी लोगों को चालक के गाड़ी चलाने में आनन्द आ रहा था और कहीं गाड़ी हिचकोले खाये तो चीखें भी खूब निकालते रहे।देहली से आये संजय ,डॉ इंदुकान्त,और सुजाता का कहना है कि देश दुनिया मे बहुत घूमने का मौका मिलता है मगर रोहतांग का सफर अविस्मरणीय है।फेडरेशन के अध्यक्ष बलराम दाहिया ने केलोंग डिपो के क्षेत्रीय प्रवन्धक मंगल चन्द मनेपा का बहुत आभार प्रकट करते हुए कहा है कि मनेपा बहुत ईमानदार जुझारू और समर्पित अधिकारी हैं।उन्होंने मनेपा के सम्मान में फेडरेशन की तरफ से प्रशस्ति पत्र जारी किया है।फेडरेशन के सभी सदस्यों ने निगम के क्षेत्रीय प्रवन्धक मंगल मनेपा को बधाई दी है।