आनी के अरसू रजौरी मे लुढकी पिकअप,एक व्यक्ति की मौत
कमलेश वर्मा(परी),कुल्लू,04 जनवरी।आनी उपमंडल के अरसू में देर रात्रि एक पिकअप दुर्घनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी शिनाख्त निरमंड खंड की कोट पंचायत के गांव धार व्यूणी निवासी दीप राम के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार निरमंड खंड की कोट पंचायत के गांव धार व्यूणी का निवासी दीप राम पुत्र परमानंद बुधवार देर रात्रि अपनी पिकअप नम्बर
एचपी 35-3747 में अरसू से बापिस निरमंड की तरफ लौट रहा था, इसी बीच रजौरी नामक स्थान के पास अचानक गाड़ी का संतुलन बिगडा और बाहन सडक से वाहर होकर दुर्घनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार चालक दीपराम को गहरी चोटें लगने से उसकी
मौके पर ही मौत हो गई।निरमंड पुलिस थाना प्रभारी
कर्मचंद ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने
मौके पर पहॅुंचकर दुर्घटना का जायजा लिया और लाश को
अपने कब्जे में लेकर आईपीसी की धारा 279,304 ए के तहत
मामला दर्ज किया।उन्होंने बताया कि पुलिसस ने लाश का निरमंड
अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे अंतिम संस्कार हेतु
उसके पजिनों को सौंप दिया।उधर प्रशासन की ओर से तहसीलदार
निरमंड देवेन्द्र नेगी ने मृतक के परिजनों को प्रशासन की तरफ
से 20 हजार रू की फौरी राहत प्रदान की है।