सैंज में देव आस्था शिक्षा संस्थान फ्री में देगा सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण
-200 से अधिक महिलाएं एवं पुरूष ट्रेंड टेलर्ज लेंगे निशुल्क लाभ
कमलेश वर्मा(परी), कुल्लू, 04 जनवरी। देव आस्था शिक्षण संस्थान सैंज में ट्रेंड टेलर्ज को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करेगा। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के तत्वाधान से उपसना ट्रस्ट इण्डिया के तहत यहां गुरूवार को सीएसआर परियोजना को शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के अवसर पर सराज भाजपा शक्ति केंद्र के अध्यक्ष तथा संघ परिवार के सक्रिय संघ प्रमुख व समाजसेवी संजीव शर्मा बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। इस परियोजना के तहत 200 अधिक ट्रेंड टेलर्ज को तीन महीनों के विशेष प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा मुख्यातिथि ने परियोजना का अध्ययन कर प्रशिक्षु टेलरों को तकनीकी शिक्षा एंव सिलाई व कढ़ाई से भविष्य संवारने को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर संस्थान के निदेशक मोहन पालसरा ने यहां आए दर्जनों प्रशिक्षुओं को परियोजना की जानकारी प्रदान की।