यूको बैंक मनाली शाखा ने मनाई अपनी 75 वीं वर्षगांठ
कमलेश वर्मा(परी), कुल्लू06 जनवरी। यूको बैंक की मनाली शाखा द्वारा अपनी 75 वीं वर्षगांठ मिठाई बांट कर मनाई गई। इस अवसर पर यूको बैंक शाखा प्रबंधक एचसी नलवा ने बताया कि यूको बैंक का राष्ट्रीय स्तर का समारोह दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर देश के वित्त मंत्री अरूण जेटली शिरकत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि देश की यूको बैंक शाखाओं को प्रधानमंत्री मोदी की युवा बेरोजगारों के लिए शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना मुद्रा बैंक खातों के अधीन 75000 बैंक खाते खोलने का लक्ष्य दिया गया था। मनाली बैंक शाखा को ऐेसे 32 खाते खोलने का लक्ष्य दिया गया था जिसकी जगह 41 खाते खोल कर युवाओं को आजीविका चलाने के लिए लोन बांटे गए। इसके अलावा मनाली शाखा ने सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ , अटल पैंशन योजना आदि योजनाओं के दिए गए लक्ष्यों को सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा कि यूको बैंक देश के विकास में अहम रोल अदा कर रहा है। इस अवसर पर उपस्थित बैंक अधिकारियों में पूनम आनंद, तारा देवी, राज कुमार सहित अन्य कर्मचारियों में विटू कुमार, कमल कांत भी उपस्थित रहे।