स्काउटिंग बैज प्राप्ति के उद्देश्य से हाईकिंग और पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम हुआ संपन
कमलेश वर्मा(परी),कुल्लू, 06 जनवरी। जिला कुल्लू भारत स्काउट्स एवं गाइड्स व हिमालयन रोवर्स ओपन क्रू कुल्लू ने आज एक हाईकिंग एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस दौरान पैदल हाईकिंग कुल्लू सरवरी से भेखली मंदिर तक कि गई। कार्यक्रम को सहायक उपायुक्त कुल्लू डॉ. अमित गुलरिया ने हरि झंडी दिखाई बतौर मुख्यातिथि उन्होंने स्काउटिंग की सराहना करते हुए कहा कि देश में सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में अगर संस्थाएं कार्य कर रही हैं तो उनमें स्काउट्स एवं गाइड्स की सेवाएं भी शीर्ष पर हैं। कार्यक्रम की रूप रेखा जिला कुल्लू के डीओसी मनोहर लाल ठाकुर व हिमालयन रोवर्स क्रू के रोवर स्काउट लीडर व आरएसएल कमलेश ठाकुर ने तैयार की थी। कार्यक्रम के इंचार्ज व डीओसी कुल्लू ने कार्यक्रम के बारे जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्काउटिंग के पाठ्यक्रम के अनुसार स्काउट्स एवं गाइड्स की एडवांसमेंट के लिए बैज प्राप्त करना था जिसमें पथ फाइंडर और हाईकिंग बैज को स्काउट्स एवं गाइड्स ने सफलतापूर्वक अर्जित किया। वहीं रूरल वर्कर की शुरुआत भी गई। उन्होंने बताया कि इसी तरह से सभी पाठ्यक्तमिन का अध्ययन करते हुए ये स्काउट्स एवं गाइड्स राष्ट्रपति अवार्ड तक सफर तय करते हैं। कार्यक्रम के सहायक लीडर व आरएसएल कमलेश ठाकुर ने बताया कि आज के कार्यक्रम में 72 स्काउट्स एवं गाइड्स नें भाग लिया। जिन्हें 8 पैट्रॉल (समूह) में बांटा गया गया था जिन्हें रास्ते में गलत रास्ते से भेजा गया और खोजी चिन्हों के माध्यम से सही मंजिल तक पहुंचने का सफल प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम में कुल्लू जिला 11 स्कूल व हिमालयन रोवर्स ओपन क्रू के सदस्यों भाग लिया जिसमें रावम पाठशाला नग्गर, कुल्लू, सुल्तानपुर, कटराईं, छैंउर, बागन, शालंग, खलोगी, रायसन एवं माध्यमिक विद्यालय बड़ाग्रां आदि विद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप निदेशक उच्च शिक्षा एवं जिला मुख्या आयुक्त कुल्लू जगदीश ने की। जिस दौरान जिला स्काउट्स एवं गाइड्स कुल्लू से डीओसी, चंद्रकांता, एडीओसी शांति देवी, डीटीसी विमला वर्मा, गाइड कैप्टन अंशुमाला, जिला संयुक्त सचिव नारायण शर्मा, स्काउट मास्टर हरि चंद, स्काउट मास्टर राम देव व हिमालयन रोवर्स ओपन क्रू से रोवर बीजू, सुमित, पुरन, भरत, रोहित मौजूद रहे।