कृषि उपकराणों के मशनीकरण पर जोर देगी सरकार : रामलाल
-बन्जार, शाट व मनाली में 10 करोड से बनेंगे मार्केर्टिग यार्ड
कमलेश वर्मा(परी), कुल्लू,06 जनवरी।जयराम सरकार मे कृषि मंत्री रामलाल मार्कण्डेय का भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगवाईं में जोरदार स्वागत किया। कृषि मंत्री ने नगवाईं में होटल शैलराज में पत्रकार वार्ता को भी सम्बोधित किया। उन्होंने बताया कि सरकार कृषि उपकराणों के मशनीकरण पर जोर देगी ताकि किसानों की आय में बढौतरी हा सके। तथा प्रदेश के किसानों व बागवानों को अच्छी गुणवक्ता के बीज उपल्बध करवाए जाएंगे। रामलाल मार्कण्डेय ने बताया कि किसानों की फसलों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए सोलर फैंसिग को बढावा दिया जाएगा। सरकार ने इसके लिए कमेटी गठित कर दी है यह कमेटी धर्मशाला में होने बाली बैठक तक अपनी रिपार्ट देगी। सोलर फैंसिग के लिए सरकार द्वारा 1500 मीटर तक बाढ के लिए सरकारी मदद का प्रावधान है । जिसे बढाने पर सरकार विचार कर रही है ताकि किसानों की फसलें सुरक्षित हो सकें।
इसके साथ ही कुल्लू जिला के बन्जार, शाट व मनाली में मार्केंटिग यार्ड बनाए जा रहे हैं जिसपर करीब दस करोड रूपये खर्च किए जाने का प्रावधान है। मार्केटिंग यार्ड बनने से किसानों की मार्केटिंग की दिक्कत दूर हो जाएगी तथा उन्हे अपने उत्पादों के उचित दाम मिलेंगे। उन्होने बताया की सरकार वर्मिग कम्पोस्ट व जैविक खेती को भी बढावा देने के लिए प्रयासरत है। इस अवसर पर बन्जार विधानसभा क्षेत्र के विद्यायक सुरेन्द्र शौरी, कारगिल हीरो ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव ज्योती कपूर, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश, नगवाईं व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोहन लाल कपूर, योगराज कपूर, महिला युवा मार्चा की सुनीता ठाकुर समेत कई पदाधिकारी व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।