दर्दे दिल दर्दे जिगर दिल में बसाया आपको गीत से पर झूम उठी मनुरंगशाला

पूर्ण शिवा और अर्ष प्रीत के नाम रही कार्निवाल की अंतिम संध्या
-वॉयस आफ कार्निवाल के 10 प्रतिभागियों ने भी मचाया खूब धमाल
कमलेश वर्मा(परी), कुल्लू, 07 जनवरी।7वें राष्ट्रीय स्तरीय विंटर कार्निवाल की अंतिम सांस्कृतिक संध्या पूर्ण शिवा और अर्ष प्रीत के नाम रही। मनु रंगशाला में विंटर कार्निवाल से अपनी खास पहचान बनाने वाले पूर्ण शिवा ने दर्शकों को खूब नचाया। शिवा ने जग घुमाया थारे जैसे न कोई, दिल दियां गला, दर्दे दिल दर्दे जिगर, गुलाबी आंखे, मैं रहूं या न रहूं, पिया रे, देखा न हाय रे सोचा न हाय रे, गाने गाकर मनु रंगशाला का माहौल गर्माया। उन्होंने पहाड़ी नॉन स्टॉप गीत गाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। दर्शक भी इनके साथ गाते व झूमते दिखे। पूर्ण शिवा ने सम्मान देने पर मनाली वासियों का आभार जताते हुए कहा कि वे मनु रंगशाला में अनेकों बार अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुके हैं। मनु रंगशाला में बर्फीली हवा के बीच हजारों दर्शक सांस्कृतिक संध्या का आनंद उठाते रहे। इससे पहले स्टार नाइट अर्ष प्रीत कौर ने भी दर्शकों को खूब नचाया। अर्ष प्रीत के मनु रंगशाला पहुंचते ही दर्शक दीर्घा सीटियों से गूंज उठी। उन्होंने मेरेया जुगनी, आओ हजुर, पानी दा रंग, कामली, दिल मेरा मुफत का, चिटियां कलाईयां वे, दमा रो दम गाने गाकर दर्शकों को नचाया। देर रात तक दर्शक इन कलाकारों के गाने में झूमते रहे। इससे पहले वायस आफ विंटर कार्निवाल प्रतियोगिता से भी मनु रंगशाला में रौनक लगी रही। विंटर कार्निवाल के दस प्रतिभागियों के बीच लगभग एक घंटा कडा मुकाबला हुआ। श्वेता, रिशिता भारद्वाज, विकास शर्मा, पंकज ठाकुर, कुलदीप कुमार, दीपक चैहान, विनोद कुमार, आनंद कुमार, राकेश शर्मा, अंकुश नेगी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। सोलन के अर्जुन ने शिव कैलाशों के वासी धौली धारों के राजा ने गेस्ट आइटम प्रस्तुत कर दर्शकों का मनोरंजन किया। पंचवी सांस्कृतिक संध्या व कार्निवाल के समापन समारोह में कृषि, आई टी एवं जनजतीय मंत्री रामलाल मारकण्डे मुख्य अतिथि पहुंचे। उन्होंने मनाली वासियों को कार्निवाल की बधाई दी और प्रदेश व देश भर से आए कलाकारों का स्वागत व आभार जताया। इस अवसर पर उपायुक्त कुल्लू यूनस, एसडीएम मनाली एचआर बैरवा, डीएसपी पुनीत रघु, तहसीलदार मनाली हरिश शर्मा उपस्थित रहे।