कुल्लू में पेश आया दर्दनाक हादसा, टिप्पर गिरा 3 की मौत, 6 गंभीर घायल

कमलेश वर्मा(परी),कुल्लू,07 जनवरी।ज़िला कुल्लू के दियार के साथ लगते निणु नाला में एक टिप्पर सड़क से नीचे लुढ़क गया। टिप्पर के गिरने से उसमें सवार 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 घायलों का कुल्लू अस्पताल में इलाज किया जा है। मृतकों में टिप्पर का चालक भी शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार जिला के भुंतर दियार मार्ग में नीणू नामक स्थान पर एक टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके के लिए रवाना हुई और घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया। इस टिप्पर में जम्मू कश्मीर के डोडा के रहने वाले लोग थे। जो यहां मजदूरी का काम करते थे,जबकि एक नगवाई जिला मंडी का निवासी है। उधर, घटना की पुष्टि करते हुए एएसपी कुल्लू निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही भुंतर पुलिस का दल मौके पर पहुंच गया और घायलों को कुल्लू अस्पताल लाया गया । जहाँ डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हादसे में एक मृतक जम्मू-कश्मीर राज्य के डोडा का है, जबकि एक दियार कुल्लू व एक मंडी ज़िला से संबंध रखता है।
मृतकों की सूची
मृतकों में दियार(भुंतर) ज़िला कुल्लू निवासी अनिल ठाकुर(22), दुष्यंत (53)निवासी नगवाई ज़िला मंडी और डोडा (जम्मू) निवासी बशीर अहमद(30) शामिल है