रजनी के डिजाइनों की मुरीद हुई मिसेस इंडिया हेड दीपाली

-पारम्परिक परिधान की माहिर हैं रजनी:- कल्पना ठाकुर
कमलेश वर्मा(परी),08 जनवरी।जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के दुर्गम गांव चोखङ्ग की कल्पना ठाकुर गत दिनों चीन में आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता में भारत का नाम रोशन कर लौटी है और मिसेस एशिया फोटोजेनिक का खिताब अपने नाम कर लायी है।2017 की मिसेस इंडिया का भी खिताब जीत चुकीं कल्पना ठाकुर को नाम ग्रीन लेडी के नाम से भी जाना जाता है।पर्यावरण से बेहद लगाव और कचरे जैसे चीजों को रिसायकल कर दुबारा उपयोग में लाने की कला के माहिर कल्पना के आज देश विदेश में चाहने वालों की लंबी कतार है और इनसे सीखने के लिये लोग लगातार सम्पर्क में रहते है।विशेष कर लाहुली पारम्परिक वेश भूषा और गहन बनवाना कोई इनसे ही सीखे,जो एक नजर में धोखा भी खा सकता है।अगर 2017 में जनजातीय आभूषणों की बात की जाए तो कल्पना ने अपने ही काल्पनिक तरीके से आभूषण तैयार किये जिस की बदौलत उन्होंने मिसेस इंडिया का खिताब भी जीता जो विशुद्ध उनकी अपनी कलाकृति थी।लगातार पर्यावरण को संरक्षण देने वाली कल्पना को इस बार चीन में आयोजित होने वाले एशिया स्तर के प्रतिस्पर्धा के लिये लाहुली चोलू और बास्केट की आवश्यकता थी,जिसे सिलाने के लिये उन्होनो कई अनुभवी बुटीक सेंटरों और दर्जियों से सम्पर्क किया।गहरे हरे रंग के मखमल के कीमती कपड़े को हर कोई मना ही कर रहा था,ऐसे में लाहुल की ही रजनी ने इस जनजातीय परिधान को सिलने का बीड़ा उठाया।हालांकि रजनी भी पहले तो इस कपड़े को सिलने में झिझक रही थी,मगर स्वयं कल्पना ने उन्हें हिम्मत दी।आखिर अंतर राष्ट्रीय मंच पर धमाल मचाने वाला यह परिधान रजनी ने कड़ी मेहनत कर 3 दिनों में तैयार कर लिया।बताते चले कि रजनी स्नातक करने के बाद अपना निजी व्यबसाय करने का मन बना बैठी,हालांकि कई जगह नोकरी का भी मौका मिला मगर उन्हें अपने हस्तकला पर अधिक विश्वास होता चला गया।आज रजनी के पास कई और लड़कियां सीखने आती हैं।रजनी ने जो कुछ अपने गुरु से सीखा उसके इलावा इंटरनेट और यूट्यूब से भी अपने कार्य कौशल को बढ़ावा दे रही है।कल्पना ठाकुर रजनी के काम और व्यवहार से खासा ही प्रभावित हैं,और उन्होंने रजनी को हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया है।उधर आज कल्पना ठाकुर ने एक सादा समारोह का आयोजन किया था जिसमे मिसेस इंडिया नेशनल हेड दीपाली फड़नीस मनाली से आर्ट ऑफ लिविंग के योग शिक्षिका अनिला, शालू और नीलम के इलावा कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थे।लाहुली परिधान को देख कर दीपाली तथा अनिला ने भी रजनी से एक एक चोलू और बास्केट बनवाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *