राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन 12 जनवरी को
कमलेश वर्मा(परी),कुल्लू,08 जनवरी। राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन 12 जनवरी को खेल मैदान ढालपुर में किया जा रहा है। जिला युवा सेवा व खेल अधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर सक्रिय प्रतिभागिता युवा प्रेरणा प्रतीक स्वामी विवेकानंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित करें व युवा विकास के प्रयासों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय युवा दिवस का आयोजन कांगड़ा में 19 जनवरी को होगा जिसमें जिला से 10 सदस्यों के दल का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में 12 जनवरी से 19 जनवरी तक जिले के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में 12 जनवरी को युवा दिवसखेल मैदान ढालपुर में होगा। 13 जनवरी को सांस्कृतिक दिवस कराडसू में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 14 जनवरी को थाटीबीड़ में सहभागिता दिवस, 15 जनवरी को नोडल क्लब शगागी खंड आनी में समाज सेवा दिवस, 16 जनवरी को राजकीय प्राथमिक पाठशाला टिंडा व करजां में क्रीड़ा दिवस, 17 जनवरी को खेल मैदान गागनी में शांति दिवस, 18 जनवरी को ग्राम पंचायत टकरासी में युवा प्रदर्शनी दिवस, 19 जनवरी को हिमालयन माॅडल स्कूल आनी में युवा जागरूकता दिवस और 25 जनवरी को सैंज में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस दौरान समूहगान प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा खंडस्तरीय भाषण प्रतियोगिता करवाई जाएगी।