अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू मनाएगी स्वामी विवेकानंद की जयंति
-12 जनवरी को युवा दिवस के रूप में होगा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
कमलेश वर्मा(परी),कुल्लू, 09 जनवरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने जा रही है। युवा दिवस के मौके पर विद्यार्थी परिषद ढालपुर मैदान में स्वामी विवेकानंद कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। जानकारी देते हुए परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु टीमें युवा सेवा एंव खेल विभाग कार्यालय में कबड्डी कोच केदार व शारीरिक शिक्षक नरेंद्र से सम्पर्क कर 500 रूपए देकर अपनी टीम को पंजीकृत कर सकते हैं। इस कबड्डी प्रतियोगिता में कुल्लू जिले से लगबग 16 टीमें हिस्सा लेने की सम्भावना है। उन्होंने बतायास कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को 7100 और ट्रॉफी के साथ नवाजा जाएगा तथा द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को 4100 और ट्रॉफ़ी से नवाजा जाएगा। महेंद्र ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश में स्वामी विवेकानंद की जयंती को मना रही है तथा तरह तरह के कार्यक्रम भी आयोजित कर रही है। उन्होंने बताया कि इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में कबड्डी में अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कविता ठाकुर के साथ कबड्डी संघ के अध्यक्ष वेदराम भी इस आयोजन का हिस्सा होंगे।इसके अलावा मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष वह विद्यार्थी परिषद् एसएफडी के प्रदेश सह संयोजक डॉ गौरव भारद्वाज समापन पर मुख्य वक्ता रहेंगे।