पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह की तैयारियों के लिए आनी पहुंचे सहायक आयुक्त

-अधिकारियों के साथ की बैठक, मैदान का किया निरीक्षण
कमलेश वर्मा(परी),कुल्लू,09 जनवरी। आनी में आयोजित किए जाने वाले पूर्ण राज्यत्व दिवस के राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं । इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को जिला मुख्यालय से सहायक आयुक्त डाॅ. अमित गुलेरिया आनी पहुंचे। उन्होंने पंचायत समिति के हाॅल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और समारोह की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बार उपमंडल आनी को राज्य स्तरीय समारोह की मेजबानी का गौरव प्राप्त हुआ है। समस्त कुल्लू जिला वासियों के लिए यह गर्व का विषय है और इस गौरवमयी समारोह की तैयारियों में कोई भी कमी नहीं रखी जाएगी। डाॅ. गुलेरिया ने समारोह के विभिन्न प्रबंधों को लेकर एसडीएम पंकज शर्मा और अन्य अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की तथा विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और स्थानीय पंचायत को मेला मैदान की मरम्मत करने के निर्देश दिए।
सहायक आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 25 जनवरी को सुबह 11 बजे मेला मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और भव्य परेड की सलामी लेंगे। इस परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस के अलावा अ्र्द्धसैनिक बलों, होमगार्ड एनसीसी और एनएसएस की टुकड़ियां भी मार्च पास्ट करेंगी। समारोह में प्रदेश के विभिन्न जिलों के लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे । मुख्यमंत्री के अलावा अन्य सभी गणमान्य अतिथियों और प्रतिभागियों के रहने के लिए आनी व इसके आसपास के विश्राम गृहों में विशेष प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने आयोजन स्थल के साथ-साथ पूरे आनी कस्बे में सफाई, यातायात, पेयजल, बिजली और अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने को कहा। आयोजन स्थल पर गणमान्य अतिथियों व आम लोगों के बैठने के प्रबंधों, जलपान और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी बैठक में व्यापक विचार-विमर्श किया गया। एसडीएम पंकज शर्मा ने बताया कि इन प्रबंधों के लिए विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की उपसमितियां बनाई गई हैं । सहायक आयुक्त ने बताया कि उपायुक्त यूनुस एक हफ्ते में स्वयं आनी का दौरा करके आयोजन स्थल का जायजा लेंगे।
बैठक में एसडीएम पंकज शर्मा के अलावा बीडीओ शांति चैहान, आईपीएच विभाग, बिजली बार्ड व लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *