आर्ट ऑफ़ लिविंग कुल्लू में करेगी नाड़ी परिक्षण शिविर का आयोजन
कमलेश वर्मा(परी),कुल्लू,09 जनवरी। आर्ट ऑफ़ लिविंग कुल्लू द्वारा तीन दिवसीय नाड़ी परिक्षण कैम्प का आयोजन कुल्लू में किया जाएगा।डॉ शिवानी द्वारा 10 जनवरी से 12 जनवरी तक रोजाना सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक श्री श्री एंव पतंजलि आयुर्वेदा स्टोर एम् इ सी कंप्यूटर सेण्टर सरवरी बाज़ार में साधारण शुल्क के साथ किया जाएगा।जिसमे बैंगलोर आश्रम से विशेष प्रशिक्षित डा. शिवानी नेगी विशेषज्ञ के रूप में नाड़ी परिक्षण के साथ मरीजों कि भी जाँच करेंगी।संस्था के मीडिया प्रभारी डॉ गौरव भारद्वाज वह सचिव संतोष शर्मा ने नाड़ी परिक्षण के बारे में बताया कि नाड़ी परीक्षा द्वारा किसी भी व्यक्ति के शारीरिक मानसिक रोगों की स्थिति को जाना जा सकता है जिसमे ह्रदय रोग, ब्लड प्रेशर,शुगर, थाइरोइड,मोटापा, एसिडिटी, कब्ज,चर्म रोग, दमा, जोड़ो का दर्द,पथरी, गुप्त रोग,माइग्रेन, डिप्रेशन इत्यादि कई बीमारियां आती है!इन सब बिमारिओं का आयुर्वेदिक पद्धत्ति द्वारा उपचार सम्भव है!!नाड़ी परीक्षा खाली पेट या खाना खाने के तीन घंटे बाद करवाई जा सकती है।नाडी परिक्षण के साथ आयुर्वेदिक दवा भी शिविर में दी जाएँगी।