31 मार्च तक छात्रों तक खातों में पहुंच जाएगी स्कॉलरशिप
देहरादून। स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा में बढ़ोतरी करते हुए अंतिम तिथि 31 जनवरी तय कर दी गई हैं। इसके साथ ही 2016-17 और उससे पूर्व की बकाया छात्रवृत्ति का भुगतान भी 31 मार्च तक होना है। यह बातें समाज कल्याण निदेशक मेजर योगेंद्र यादव ने प्रदेश के समस्त सहायक समाज कल्याण अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में सख्त निर्देश देते हुए कहीं।
हल्द्वानी स्थित निदेशालय के सभागार में हुई बैठक में मेजर योगेंद्र यादव ने कहा कि इस बार स्कॉलरशिप को लेकर सॉफ्टवेयर संबंधी कई तकनीकी दिक्कतें रही हैं। इस वजह से बड़ी तादाद में छात्र आवेदन करने से वंचित हो गए हैं। इसे देखते हुए ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा में बढ़ोतरी करने पर फैसला लिया गया है।
बैठक में सहायक समाज कल्याण अधिकारियों ने विभागीय पेंशन योजनाओं को लेकर कहा कि लाभार्थी के आय के प्रावधान को लेकर कई विसंगतियां हैं। इन्हें दूर किया जाना चाहिए। निदेशक ने कहा कि पेंशन योजनाओं में गड़बड़ी को रोकने के लिए सौ फीसद लाभार्थियों को आधार से जोड़ा जाना है। जबकि अभी करीब 60 हजार लोगों को आधार लिंकअप नहीं किया जा सका है। इसे हाल में पूरा करने के लिए सहायक समाज कल्याण अधिकारियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। इस मौके पर सहायक निदेशक केआर जोशी ने भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
समाज कल्याण विभाग से हल्द्वानी, पिथौरागढ़ सहित कई जगहों पर दिव्यांग कर्मशाला संचालित की जा रही है। इनके माध्यम से दिव्यांगों को रोजगारपरक प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। साथ ही यहां आवासीय कोर्स भी संचालित हो रहे हैं, लेकिन लंबे वक्त से इन कर्मशालाओं की हालत खस्ता है। निदेशक ने बताया कि इन कर्मशालाओं को जल्द ही आधुनिक बनाए जाने की तैयारी चल रही है।
ब्लॉक दफ्तरों में सहायक समाज कल्याण अधिकारियों के पास अलग से कक्ष नहीं है। ऐसे में उन्हें पेंशन व स्कॉलरशिप सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के रिकार्ड की सुरक्षा की चुनौती झेलनी पड़ रही है। बैठक में निदेशक ने अगले वित्तीय वर्ष में सभी सहायक समाज कल्याण अधिकारियों को कक्ष निर्माण का प्रस्ताव देने को कहा।