कुल्लू के व्यासा मोड़ में फकीर के दर अमीरों की कतार

कुल्लू के व्यासा मोड़ में फकीर के दर अमीरों की कतार
-लाहुल-स्पीति के जोगेंद्र मंत्रों से करते हैं पीलिया का इलाज
-जोगेंद्र निशुल्क कर रहे पीलिया के मरीजों की सेवा
परी वर्मा, कुल्लू, 21 जनवरी। भले ही विज्ञान ने कितनी ही ऊंचाइयां छू ली हो मगर अभी भी समाज मे मान्यताएं और आस्था की अपनी ही जगह है। यहां बात हो रही है जनजातीय जिला लाहुल स्पिति के जाहलमा निवासी जोगेंद्र सिंह की जो अपने सिद्ध मंत्रों द्वारा कुल्लू के व्यासा मोड़ स्थित बाबा बांसुरी वाले दुकान में पीलिया मंत्र से अब तक हजारों लोगों को ठीक कर चुके हैं। गौर रहे जोगेंद्र सिंह बचपन से ही व्यासा मोड़ स्थित बाबा हेम बहादुर राणा के संपर्क में आये थे जिन्होंने आजीवन इस मंत्र विद्या से पीलिया रोग झाड़ने का काम किया था। इन्ही से गुरु दक्षिणा लेकर जोगेंद्र आज भी इस पीलिया रोग का हर मंगलवार और शनिवार को पीलिया रोग से मुक्ति के लिये मंत्र फूंकते हैं जिसे तय समय 10 बजे से 12 बजे तक के बीच ही किया जाता है। पीलिया अक्सर नवजात शिशुओं में अधिक पाया जाता है, जिस कारण अधिकतर जच्चा बच्चा ही जोगेन्द्र के दर में अक्सर आते हैं। लोगों का भी मानना है कि पीलिया को भगाने का एक मंत्र उपाय झाड़ फूंक ही है इसलिय अच्छे अच्छे लोग भी इस दर में माथा टेकते देखे जा सकते हैं। जोगेन्द्र बताते हैं कि वे इस सेवा को अपने गुरु को समर्पित करते हुए बिल्कुल निशुल्क करते हैं। अगर किसी ने कोई चढ़ावा चढ़ा भी दिया तो उसे भूतनाथ मंदिर के सेवा में लगा दिया जाता है। उनका कहना है कि निशुल्क सेवा करने से ही मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है और अपने आप को संतुष्टि और गुण भी हासिल होते है। उन्होंने बताया कि मैं अपने गुरु की परम्परा को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कुल्लू के व्यासा मोड़ में अपने बाल्यकाल में ही बाबा बांसुरी वाले के नाम से दुकान खोली थी जिस में विभिन्न प्रकार के मूर्तियों,पूजा सामग्री,रत्न,नग, मूँगों के इलावा कान नाक बीनने की कला को महारथ हासिल थी। अपने गुरू से प्रेरित हो कर आज जोगेंद्र ने अपने गुरु की कला और व्यवसाय को जिंदा रखा है,विशेष कर पीलिया रोग से मुक्ति के लिये दूर दूर से लोग इनके पास आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *