पूर्व सरकार ने 45 हजार करोड़ का कर्ज छोड़ रखा : जयराम


कुल्लू । पूर्ण राज्यत्व दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ने आनी में परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेते हुए तिरंगा फहराया। इस अवसर पर अपने सम्भोधन में उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने 45 हजार करोड़ का कर्ज छोड़ रखा है लेकिन हम धन की कमी को विकास में आड़े नहीं आने देंगे। हमने केंद्र सरकार से ऋण का आग्रह किया है। सीएम जयराम ने कहा कि हिमाचल सरकार गौ वंश को बचाने के लिए स्पर्श योजना के माध्यम से एनजीओ बनाएगी जिसके लिए डीसी कुल्लू काम कर रहे है और हम आप सभी से सहयोग की अपील करते हैं।
उन्होंने कहा कि सेब की पैदावार और गुणवत्ता बढाने के लिए न्यूजीलैंड की सरकार के साथ प्रोजेक्ट का निर्णय लिया जा रहा है और उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में काम भी चल रहा है। उद्योगों में हिमाचल के नौजवानों को 80 प्रतिशत रोजगार कड़ाई से सुनिश्चित करेंगे। सूखे से निबटने के लिए भी केंद्र के सामने मुद्दा उठाया जाएगा।
मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए वेब पोर्टल तैयार किया जाएगा। माफिया राज को संरक्षण मिलने की कोई गुंजाइश नहीं है। गुडिय़ा कांड एक कलंक के रूप में हिमाचल को झकझोर देता है। हिमाचल में हमें अभी बहुत काम करना है और इसे शीर्ष तक पहुंचाना है इसके लिए हमें जनता का भरपूर सहयोग चाहिए। शिक्षा के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाया जाएगा। सड़कों की गुणवत्ता मौजूदा सरकार के लिए चिंता का विषय है। इसके लिए केंद्र ने प्रस्ताव स्वीकार कर 69 एनएच का तोहफा दिया था। सड़कों से यहां की जनता को सुविधा होगी, पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि पेंशनर्स, कर्मचारी ईमानदारी से काम करें, नियमित कर्मचारियों और पेंशनर्स को 8 प्रतिशत इंटरिम रिलीफ देने की घोषणा की जिससे सरकार पर 700 करोड़ का बोझ पड़ेगा, ये कर्मचारी2 जनवरी 2016 से लाभान्वित होंगे। आनी में पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में कमरों की कमी को बढ़ाया जाएगा। सर्किट हाउस की श्रेणी में लाया जाएगा। 6 कमरे और देने की घोषणा की गयी और विभाग को तुरंत काम पर लगने के निर्देश दिए गये। निथर में अस्थायी पुलिस चौकी को स्थायी घोषित किया गया। स्टेडियम की जरूरत को देखते हुए, स्टेडियम के निर्माण के लिए 80 लाख देने की घोषणा भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *