आपात परिस्थितियों में वरदान साबित हो रही 108 एंबुलंेस
कुल्लू जिला में 7328 मामलों में एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर दी राहत
परी वर्मा, कुल्लू, 21 फरवरी। सहायक आयुक्त सन्नी शर्मा ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग और जीवीके ईएमआरआई कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक करके राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा की समीक्षा की। बैठक के दौरान 108 नंबर पर उपलब्ध राष्ट्रीय एंबुलंेस सेवा की कुल्लू जिला की गत वर्ष की रिपोर्ट पर व्यापक चर्चा की गई। सहायक आयुक्त ने बताया कि यह एंबुलेंस सेवा आपात परिस्थितियों में कुल्लू जिलावासियों के लिए वरदान साबित हो रही है।
उन्होंने बताया कि इस समय कुल्लू जिला में जीवीके ईएमआरआई कंपनी के माध्यम से 11 एंबुलेंस गाड़ियां सेवाएं प्रदान कर रही हैं। गत वर्ष अप्रैल से दिसंबर तक कुल्लू जिला से 108 नंबर पर कुल 10,095 काॅल्स आईं। काॅल्स के बाद कुल 7328 मामलों में एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर प्रभावितों को नजदीकी अस्पताल तक पहंुचाया। इनमें 1501 मामले गर्भवती महिलाओं के, 239 मामले हृदय रोग से संबंधित और सामान्य दुर्घटनाओं के 484 मामले शामिल हैं। इनके अलावा भी कई ऐसे मामले हैं जिनमें यह एंबुलेंस लोगों के लिए जीवनदायिनी साबित हुई है।एंबुलेंस कर्मचारियों ने कुल 83 गर्भवती महिलाओं के प्रसव भी करवाए हैं। इनमें से 64 प्रसव एंबुलेंस में और 19 प्रसव मौके पर ही करवाने में मदद की है।
सहायक आयुक्त ने कहा कि जिले की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए अभी कुछ और गाड़ियों की आवश्यकता है। इससे दूरदराज क्षेत्रों के लोगों को आपात परिस्थितियों में कम से कम समय में एंबुलेंस सुविधा मिल सकेगी। सहायक आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला के दूरदाराज क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त गाड़ियों की डिमांड करें तथा मौजूदा गाड़ियों में सभी आवश्यक सुविधाओं का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहें। उन्होंने कहा कि 108 एंबुलेंस सेवा में उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाओं के बारे में आम लोगों को अवगत करवाया जाना चाहिए, ताकि वे इस सेवा का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि जिला में माता व शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए गर्भवती महिलाओं का प्रसव अस्पताल में ही करवाने पर जोर दिया जाना चाहिए।
बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. विक्रम कटोच और जीवीके ईएमआरआई कंपनी के कुल्लू, मंडी व लाहौल-स्पीति प्रभारी मुश्ताक अहमद ने विस्तृत ब्यौरा पेश किया।