एक ही दिन, एक ही मैदान पर इतिहास रचने को तैयार भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम
यह एक अजब संयोग ही है जब आज भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम के पास मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में एक जीत के साथ एक ही मैदान पर इतिहास रचने का मौका होगा. हरमनप्रीत कौर की टीम मेजबान के खिलाफ सीरीज में 2-1 की बढ़त लेने के बाद आज केपटाउन में जीत दर्ज कर इतिहास रचना चाहेगी. हरमनप्रीत की सेना भी साउथ अफ्रीका के दौरे पर दो सीरीज जीतने वाली पहली टीम भी बन जाएगी.
विराट की कप्तानी वाली पुरुष टीम मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में अगर वह आज का मुकाबला जीत जाती है, तो ऐसा पहला मौका होगा जब यह टीम अफ्रीकी धरती पर एक ही दौरे पर लगातार दो सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाएगी. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी थी और अब उनके पास टी-20 सीरीज में भी जीत हासिल कर इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा.
वहीं विराट ब्रिगेड ने भी छह मैचों की वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को 5-1 से शिकस्त देकर 26 साल बाद इस धरती पर इतिहास रचा था.