पी चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम को सीबीआई ने किया गिरफ्तार
पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम को सीबीआई ने गिरफ़्तार कर लिया है. सीबीआई ने चेन्नई से कार्ती चिदंबरम को गिरफ़्तार किया है. INX मनी लॉन्ड्रिंग केस में कार्ती की गिरफ़्तारी हुई है.इस केस में कुछ दिन पहले ही उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) एस. भास्कर रमन को भी गिरफ्तार किया गया था. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि चिदंबरम और उनके परिवार के खिलाफ द्वेष से की गई कार्रवाई से डरने वाली नहीं है और हम सत्य को सामने लाने का काम जारी रखेंगे.
सीबीआई आज कार्ति को दिल्ली लाएगी और कोर्ट में पेश करेगी. हाल ही में उनके सीए को भी गिरफ़्तार कर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है. आरोप है कि INX मीडिया को विदेशी निवेश की मंज़ूरी के लिए कार्ति को INX मीडिया से 10 लाख की रिश्वत मिली थी. INX को 4 करोड़ के विदेशी निवेश की मंज़ूरी मिली, लेकिन INX ने 305 करोड़ रुपये लिए. पी चिदंबरम के वित्त मंत्री रहते हुए INX को विदेशी निवेश की मंज़ूरी मिली थी.
आपको बता दें कि 26 फरवरी को दिल्ली की एक अदालत ने कार्ती चिदंबरम के चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) एस भास्कररमन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. भास्कररमन को आईएनएक्स मीडिया से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया गया था. विशेष न्यायाधीश एन के मल्होत्रा ने सीए को तिहाड़ जेल भेज दिया था. ईडी के विशेष लोक अभियोजक नीतेश राणा ने उनसे और तीन दिन की न्यायिक पूछताछ के लिए अनुमति मांगी थी. भास्कररमन को 16 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी में एक पांच सितारा होटल से गिरफ्तार किया गया था. कार्ति का नाम 2007 में आईएनएक्स मीडिया में कोषों को स्वीकार करने के लिए विदेशी निवेश संबर्धन बोर्ड की मंजूरी से जुड़े एक मामले में सामने आया है. उस समय उनके पिता पी चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री थे.