प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: 41 कोल ब्लॉक्स की नीलामी, देश में कोल ब्लॉक्स की कमर्शियल माइनिंग की शुरुआत.

प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कमर्शियल माइनिंग की शुरुआत करने का फैसला किया है. देश में कोल ब्लॉक्स की कमर्शियल माइनिंग की शुरुआत होगी, 41 कोल ब्लॉक्स की नीलामी की प्रक्रिया की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को करेंगे. कोयला मंत्रालय और फिक्की ने मिल कर इस कार्यक्रम का 11 बजे आयोजन किया है. इस फैसले से निजी क्षेत्र की भागीदारी, प्रोडक्शन और कम्पटीशन बढ़ने की उम्मीद है. कार्यक्रम में फिक्की अध्यक्ष डॉ. संगीता रेड्डी, वेदांत ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्गरवाल और टाटा संस के चेयरमैन न चंद्रशेखरन भी उद्योग जगत की तरफ से भागीदारी करेंगे.

इस फैसले पर कोयला मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि इन कोयला ब्लाक की वाणज्यिक खनन में अगले पांच से सात साल में करीब 33,000 करोड़ रुपये का निवेश अनुमानित है.ये ब्लाक राज्य सरकारों को सालाना 20,000 करोड़ रुपये का राजस्व देंगे. कोयला खनन क्षेत्र में नीलामी प्रक्रिया की शुरूआत आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत की गयी घोषणाओं का हिस्सा है.

pm modi
pm modi
‘‘प्रधानमंत्री नीलामी प्रक्रिया शुरू किये जाने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और और खनन क्षेत्र में आत्म-निर्भरता हासिल करने के अपने दृष्टिकोण को रखेंगे. खनन क्षेत्र बिजली, इस्पात, एल्युमीनियम, स्पांजी आयर जैसे कई बुनियादी उद्योगों के लिये कच्चे माल का मुख्य स्रोत है.”‘‘कोयेला क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिये कोयला मंत्रालय उद्योग मंडल फिक्की के साथ मिलकर 41 कोयला खदानें की नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर रहा है..” ‘‘यह नीलामी प्रक्रिया कोयला क्षेत्र को वाणिज्यिक खनन के लिये खोलने की एक शुरूआत है. इससे देश ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में आत्म निर्भर होगा और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी.”कार्यक्रम को फिक्की की अध्यक्ष संगीता रेड्डी, वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन भी संबोधित करेंगे. सरकार ने पिछले महीने राजस्व हिस्सेदारी आधार पर वाणिज्यिक खनन के तौर-तरीकों को मंजूरी दी थी.

ये कोल ब्लॉक्स 22.5 करोड़ टन उत्पादन की क्षमता रखते हैं और देश में 2025-26 तक अनुमानित कुल कोयला उत्पादन में करीब 15 प्रतिश्त का योगदान देंगे जिससे 2.8 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. और सीधे तौर पर करीब 70,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *