लीसा हेडन का 34वां जन्मदिन, बॉलीवुड की हॉटेस्ट मॉम्स में से एक हैं.

अभिनेत्री लीजा हेडन ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी, बॉलीवुड में कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय जलवा दिखा चुकी अभिनेत्री लिजा हेडन अपने बोल्ड और हॉट फिगर के लिए जानी जाती हैं।लीजा का जन्म 17 जून 1986 को चेन्नई में हुआ था। लीजा का पूरा नाम एलीजाबेथ मैरी हेडन है। बेहद हॉट और बोल्‍ड लीजा 34 साल की हो गई हैं

लीजा हेडन फिल्मों में आने से पहले मॉडलिंग किया करती थी। मॉडलिंग के दिनों में लीजा के रैंप से लेकर फैशन की गलियों तक चर्चे रहे। लीजा की पहली बॉलीवुड डेब्यू 2010 में आई फिल्म ‘आयशा’ से की थी। 2011 में उन्होंने रासकल्स में भी काम किया। इसके बाद उन्होंने कंगना रनौत के साथ फिल्म क्वीन में भी काम किया, जिसमें उन्होंने सिंगल मदर का रोल निभाया। इसके अलावा लीजा ने फिल्म द शॉकीन्स, हाउसफुल- 3 और ऐ दिल है मुश्किल में भी काम किया। हालांकि लीजा ज्यादातर फिल्मों में छोटे-छोटे किरदारों से बालीवुड में पहचान बनाई। मां बनने के बाद भी अपने आप को इतना फिट रखा है, अपने फिगर को मेनटेन करने के लिए वह कड़ी मेहनत करती हैं. खूबसूरत और फलेक्सिबल बॉडी की मलिका लीजा की ज्‍यादातर महिलाएं फैन हैं और उनकी जैसी फिगर चाहती हैं. खुद को फिट रखने के लिए एक्‍सरसाइज और डाइट प्‍लान के साथ-साथ लीजा भरतनाट्यम भी करती हैं और डेली रूटीन का सख्‍ती से फॉलो करती हैं.
लीजा योग के साथ-साथ स्विमिंग और रनिंग भी करती हैं. स्विमिंग और रनिंग उनके डेली रूटीन का एक हिस्सा है. चाहें कुछ भी हो जाए लीजा दोनों में से रोजाना एक चीज जरूर करती हैं. डाइट में वह फलों और सब्जियों का जूस लेना बहुत पसंद करती हैं, वह इडली, डोसा, सांबर भी खाती हैं और खुद को अच्छी तरह से हाइड्रेट रखने के लिए रोजाना सुबह एक गिलास नारियल पानी पीती हैं.
लीजा हेडेन ने 2016 में डीनो ललवानी के साथ शादी की थी। डीनो पाकिस्तान में जन्में बिजनेसमैन गुल्लू लालवानी के बेटे हैं। लीजा दो बेटों की मां हैं।
प्रैग्नेंसी के दौरान अपने बेबी बंप के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की , जिसमें वह काफी खूबसूरत लगी थीं। लीजा ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करने के बाद रैंप वॉक भी किया था। लैक्मे फैशन वीक में डिजाइनर अमित अग्रवाल के लिए वह शो स्टॉपर बनी थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *