उत्तराखंड में आज कोरोना के बड़े मरीज़, टेस्टिंग बढ़ाने के लिए खरीदेंगे 11.25 करोड़ से तीन हाईटेक मशीनें.

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 नए मरीज आने के कारण अब 2102 बढ़कर 2127 पहुंच गई है. चिंता की बात है कि प्रदेशभर में कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़ती जा रही है, 663 एक्टिव कोरोना के केस हैं और अबतक 26 मरीजों की जान जा चुकी है। 25 मरीजों में 11 मरीज अल्मोड़ा जिले में मिले, हरिद्वार में 07, देहरादून में 04 और टिहरी में तीन कोरोना के मरीज मिले है।

कोरोना संक्रमितो की बढ़ती संख्या के चलते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोविड-19 की प्रदेश में टेस्टिंग बढ़ाने के लिए 11.25 करोड़ से तीन हाईटेक मशीनें खरीदने को स्वीकृति दी है, यह तीनों मशीनें दून, हल्द्वानी और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में लगाई जाएंगी जिससे रोजाना 800 सैंपलों की जांच की जा सकेगी। तीनों मेडिकल कॉलेजों में मशीनें शुरू होने से रोज 2400 टेस्ट हो सकेंगे. बता दे की अभी इन मेडिकल कॉलेजों में स्थापित मशीनों की टेस्टिंग क्षमता कम थी।

जनपद में भी जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 7 स्थानों पर ट्रू नेट मशीन लगाई गई है, जिनमे से चार ने कार्य शुरू कर दिया है इसके अतिरिक्त टेस्टिंग क्षमता बढ़ाई जाने के लिए 11 मशीनों की और व्यवस्था की जा रही है। 19 जून 2020

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *