डोनाल्ड ट्रंप की रैली में समर्थकों और प्रदर्शनकारियों के भिड़ंत: ‘ब्लैक लाइफ्स मैटर’ वर्सेज ‘ऑल लाइफ्स मैटर’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना संक्रमण के बाद ओकलाहोमा राज्य के टुल्सा में पहली रैली कर रहे थे, तभी यहां प्रदर्शनकारी जमा हो गए. यहाँ इस दौरान ट्रंप के समर्थकों और प्रदर्शनकारियों के भिड़ंत हुई. ल्सा में ट्रंप की रैली स्थल से कुछ दूर सैकड़ों प्रदर्शनकारी इकट्ठा हो गए उन्होंने ट्रैफिक रोक दिया ब्लैक लाइफ्स मैटर’ यानी कि अश्वेत की जिंदगी भी मायने रखती है के नारे लगाने लगे. इसी बीच यहां ट्रंप के समर्थक भी बड़ी संख्या में पहुंच गए और ‘ऑल लाइफ्स मैटर’ के नारे लगाने लगे.
पुलिस ने आंसू गैस का प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को भगाया, उससे पहले कुछ हथियारबंद लोगों ने प्रदर्शकारियों का पीछा किया और उस दौरान ट्रंप की तस्वीर वाली टी शर्ट पहने एक युवक ने प्रदर्शनकारियों पर ज्वलनशील पदार्थ स्प्रे कर दिया.