अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग खिलाड़ी आंचल ठाकुर का कुल्लू-मनाली पहुंचने पर भव्य स्वागत

-खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर शॉल टोपी भेंट कर किया स्वागत
-तुर्की में अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता में जीता है ब्राऊंज मेडल
-आंचल ठाकुर ब्राऊंज मेडल जीतने महिला खिलाड़ी स्कीयर
-कुल्लू की आंचल ठाकुर ने रचा स्कीइंग में इतिहास्

परी वर्मा, कुल्लू,13 जनवरी। कुल्लू जिला की अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग खिलाड़ी आंचल ठाकुर का कुल्लू और उनके गृह क्षेत्र पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। इस अवसर पर वन,परिवहन एंव खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भुंतर एयरपोर्ट पर आंचल ठाकुर का शॉल टोपी भेंट कर भव्य स्वागत किया। वहीं जिला प्रशासन की तरफ से एसीटूडीसी अमित गुलेरिया व एसडीएम कुल्लू सन्नी शर्मा ने भी गुलदस्ते देकर स्वागत किया। इसके अलावा आंचल ठाकुर के रिश्तेदारों व खिलाड़ियों ने फुलमालाओं व गुलदस्ते भेंट कर बधाई दी। एयरपोर्ट पर सैंकड़ो खिलाड़ियों ने आंचल ठाकुर के साथ सेल्फी ली और भबिष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अंतरर्राष्ट्रीय खिलाड़ी आंचल ठाकुर ने इस उपलब्धि के लिए सभी देवी देवता का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने देश व प्रदेश वासियों द्वारा उन्हें स्पोट करने के लिए भी सबका आभार जताया। उन्होंने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर का धन्यवाद किया।उन्होंने कहा कि परिवार का सबसे ज्यादा सहयोग रहा जिसके कारण आज वो इस मुकाम तक पहुंची है।उन्होंने कहा कि सरकार सभी खिलाड़ियों को सहयोग करें ताकि देश का नाम पूरे विश्व में रोशन हो सके। उन्होंने कहा कि आस्ट्रिया से ट्रैनिंग के बाद बहुत मुश्किल लग रहा था परन्तु टीम मेट ने हमेशा स्पोट किया जिसके कारण कोटस में उतरने के बाद रिजल्ट बहुत अच्छा रहा ।उन्होंने कहा कि मनाली में प्रदेश सरकार एक अच्छा रिजॉट स्कीइंग के लिए कोटस का निर्माण करें ताकि खिलाड़ियों को यही पर सुविधा मिले और कहीं बाहर ना जाना पड़ें।
बॉक्स
स्पोर्टस पॉलिसी बनाकर खिलाड़ियों को दी जाएगी बहेतर सुविधा-गोविंद ठाकुर
खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की बिटिया खेल में बहेतर प्रदर्शन कर रही है जिससे आंचल ठाकुर ने अतंर्राष्ट्रीय स्कीइंग में ब्रॉऊंज मेडल हासिल किया है और कबडडी में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कविता ठाकुर और अभी हाल ही में प्रदेश की महिला खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीता है। उन्होंने कहा कि स्पोर्टस पॉलिसी बनाकर खिलाड़ियों को बहेतर सुविधा दी जाएगी। जिससे प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर सके।
बॉक्स
आँचल की उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व
आँचल के पिता ने कहा कि कड़ी मेहनत के कारण ही आज आँचल इस मुकाम तक पहुंच पाई है। उन्होंने कहा कि आँचल ने उपलब्धि हासिल की है उसके लिए पूरे देश को उस पर गर्व है। उन्होंने कहा कि आज लड़कियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं हमारी बेटियां सच में बहुत अनमोल हैं। उन्होंने कहा कि स्कीइंग खेल के इतिहास में नया स्टप है। उन्होंने कहा कि आंचल की इस उपलब्धि के कारण ही अब भविष्य में बहुत अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि एडवेंचर स्पोर्टस व स्कीइंग में आज तक इतना ज्यादा विकास नहीं हुआ है। बेटी की इस सफलता के बाद अब सरकार इसको बढ़ाबा देने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्कील डवैल्पमैट कर युवाओ को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को उचित सुविधा दे ताकि हमारे खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदर प्रदर्शन कर करेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *