आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के लिए आवेदन 20 जनवरी को
कमलेश वर्मा, कुल्लू, 04 जनवरी। बाल विकास परियोजना कार्यालय कुल्लू के अंतर्गत ग्राम पंचायत बजौरा में आंगनबाड़ी केंद्र लक्कड़ बाजार में आंगनबाड़ी सहायिका तथा बाल विकास परियोजना कटराई के तहत ग्राम पंचायत मलाणा के आंगनबाड़ी केंद्र धाराबेहड़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदको भरने हेतु 20 जनवरी को प्रातः 10 बजे बाल विाकस परियोजना अधिकारी कुल्लू के कार्यालय में लिए जाएंगे। यह जानकारी बाल विकास परियेाजना अधिकारी रघुबीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए महिला उम्मीदवार संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वेक्षेत्र से होना अनिवार्य है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो उतीर्ण व आंगनबाड़ी सहायिका के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास होना अनिवार्य है। प्रार्थी की आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यदि प्रार्थी की विकलांगता 40 प्रतिशत से अधिक है तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र संल्गन करें। पात्र महिला अभयर्थी को साक्षात्कार के दिन भी सभी वांछित प्रमाण पत्रों सहित साक्षत्कार में भाग ले सकते हैं। यदि प्रार्थी के परिवार में बिना किसी लड़के के पैदा हुए दो लड़कियां पैदा हुई है तो इस संदर्भ में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र संल्गन करें। इच्छुक पात्र उम्मीदवार 18 जनवरी तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कुल्लू एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी नग्गर स्थित कटराईं में अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01902-223610 व 01902-241343 पर संपर्क किया जा सकता है।