आइपीएल को लेकर बीसीसीआइ ने कोई फैसला नहीं लिया, कि इस बार आइपीएल होगा या नहीं

IPL 2020 पर कोरोना वायरस के बादल इसलिए भी मंडरा रहे है, क्योंकि लीग को बीसीसीआइ ने 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया हुआ है, लेकिन भारत में 14 अप्रैल तक का लॉकडाउन है। इस स्थिति में 15 अप्रैल से आइपीएल का शुरू होना नामुमकिन है। यहां तक कि भारत सरकार की अगली एडवाइजरी भी 15 अप्रैल को सामने आएगी, जिसमें वीजा पॉलिसी को लेकर ऐलान किया जा सकता है। हालांकि, बीसीसीआइ सूत्रों का कहना है कि हम फिलहाल स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं।

चीन के वुहान शहर से फैली इस महामारी की बात करें तो भारत में कोरोना वायरस के 1000 के करीब केस सामने आ चुके हैं, जबकि 29 लोगों की जान इस वायरस ने निगल ली है। वहीं, दुनियाभर में मौत का आंकड़ा 30 हजार को पार कर गया है, जो कि हर किसी के लिए सोचने वाली बात है। यहां तक कि ओलंपिक जैसे टूर्नामेंट रद हो चुके हैं तो आइपीएल तो बहुत छोटा टूर्नामेंट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *