आंगनबाड़ी केंद्र तलाड़ा में मनाया बाल दिवस

आंगनबाड़ी केंद्र तलाड़ा में मनाया बाल दिवस
कमलेश वर्मा(परी),कुल्लू,02 जनवरी। बाल विकास परियोजना कुल्लू के तहत आंगनबाड़ी केंद्र तलाड़ा में पंचायत स्तरीय बाल दिवस मनाया गया। स्थानीय पंचायत के उप प्रधान बालकृष्ण शर्मा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वरा आयोजित पंचायत स्तरीय बाल दिवस आयोजन में ग्राम पंचायत तलाड़ा की करीब आधा दर्जन आंगनबाड़ी केंद्रों के दर्जनों बच्चों इस बाल मेले में भाग लिया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन शर्मा ने बताया कि विभाग के निर्देश अनुसार बाल दिवस मनाया गया जिसमें तलाड़ा पंचायत की कंडा, सारी, फवियारी, विहाली व तलाड़ा आंगनबाड़ी केंद्रों के करीब 3 से 6 बर्श आयु के करीव तीन दर्जन बच्चों ने भाग लिया। बाल मेले में बच्चों के बीच विभिन्न गतिविधियों के लिए प्रतिस्पर्धाएं करवाई गई जिसमें पेंटिग, कविताएं व कहानियां सुनाने के अलावा खेले षामिल की गई। प्रतिभागी बच्चों के प्रोत्साहन के लिए उन्हे मुख्यातिथि द्वारा इनाम भी बांटे गए।