देशभर के 264 सरकारी अस्पतालों में की जाएगी सफाई
कुल्लू, 21 फरवरी। निरंकारी सतगुरू माता सविंद्र हरदेव जी महाराज के दिशा-निर्देशों के अनुसार संत निरंकारी मिशन 23 फरवरी को बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की 64वीं जयंती के उपलक्ष्य पर देश-विदेश में गुरू पूजा दिवस मनाया जाएगा। इस दिन मिशन की सभी शाखाओं में होने वाले सत्संग के कार्यक्रमों में बाबा जी को श्रद्धांजली अर्पित की जाएगी और उनके जीवन तथा शिक्षाओं से प्रेरणा ली जाएगी। यह जानकारी मेंबर इंचार्ज प्रेस एवं पब्लिसिटी कृपा सागर महात्मा ने दी। मेंबर इंचार्ज प्रेस एवं पब्लिसिटी कृपा सागर महात्मा ने बताया गुरू पूजा दिवस के उपलक्ष्य में संत निरंकारी चैरिटेवल फाउंडेशन के तत्वाधान में एक वृक्षारोपण तथा सफाई अभियान चलाया जाएगा जिसमें देशभर में 264 सरकारी अस्पतालों की बाहर से तथा परिसर के अंदर स्थित पार्क इत्यादि की सफाई की जाएगी। इस कार्यक्रम में देश-विदेश की निरंकारी ब्रांचों के नेतृत्व में अस्पतालों में यह सफाई अभियान आयोजित किया जाएगा। जिन ब्रांचों के निकट कोई सरकारी अस्पताल अथवा डिस्पेंसरी नहीं है वहां संत निरंकारी सत्संग भवनों तथा पार्कों की सफाई के साथ-साथ पौधारोपण भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश के निरंकारी सभी भवनों में 23 को ही सत्संग का आयोजन होगा।
बॉक्स
कुल्लू के गांधीनगर ब्रांच के संयोजक बीआर रवि ने बातया कि बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की 64वीं जयंती 23 फरवरी के उपलक्ष्य पर कुल्लू के गांधीनगर ब्रांच की ओर से निरंकारी भवन गांधीनगर सहित जिला के आठ दस से अधिक निरंकारी सत्संग भवनों में विशाल सत्संग का अयोजन किया जाएगा।
बॉक्स
मीडिया सहायक जीत कपूर ने बताया कि गुरू पूजा दिवस पर मिशन द्वारा ऐसे पौधारोपण तथा सफाई अभियान वर्ष 2003 से आयोजित किए जा रहे हैं। वर्ष 2010 से यह अभियान संत निरंकारी चैरिटेवल फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे हैं। इस दिन समय-समय पर ऐतिहासिक स्थलों, रेलवे स्टेशनों, पार्कों, अस्पतालों, डिस्पेंसरियों, नदि-नालों के तटों आदि की सफाई की जाती रही है।
नोट-फोटो बाबा हरदेव सिंह महाराज व निरंकारी सतगुरू माता सविंद्र हरदेव जी महाराज के नाम से भेजी है।