हार्टअटैक से सीआरपीएफ जवान की मौत

-बंजार में सैंकड़ों लोगों ने नम आंखों से दी विदाई

कमलेश वर्मा(परी), कुल्लू,08 जनवरी।जम्मू-कश्मीर के सुंदरवनी में कुल्लू ज़िला के बंजार के छेत निवासी सीआरपीएफ के जवान कालू राम की हार्ट अटैक के कारण हुई। सोमवार को जवान का शव उनके पैतृक गांव लाया गया जहां राजकीय सम्मान के साथ जवान कादाह संस्कार किया गया। कालू राम सीआरपीएफ-72 में बतौर एएसआई तैनात था और हार्ट अटैक आने के दौरान उन्हें उन्हें मेडिकल कॉलेज जम्मू में भर्ती किया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सैनिक के शव को जम्मू से कुल्लू जिला के बंजार स्थित उनके पैतृक गांव छेत पहुंचाया गया। जहां राजकीय सम्मान के साथ दाह संस्कार किया गया।सोमवार को उनके पार्थिव शरीर को सीआरपीएफ के वाहन में तिरंगे में लिपटा देख उनके परिजन व सगे संबंधी बिलखते रहे। जैसे ही दिवंगत का पार्थिव शरीर नप बंजार पहुंचा तो शोक स्वरूप समूचा बंजार बाजार बंद रहा। दिवंगत एएसआई कालू राम की मौत की आधिकरिक सूचना जैसे ही बंजार प्रशासन को मिली बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी व बंजार के एसडीएम अपूर्व देवगन पूरे प्रशासनिक अमले के साथ मृतक के पैतृक गांव छेत पहुंचे। बंजार प्रशासन व सीआरपीएफ के दो दर्जन अधिकारियों सहित अर्धसैनिक एवं पुलिस कर्मियों और इलाके के जन प्रतिनिधियों वरिष्ठ नागरिकों सहित सैकड़ों लोगों ने शव यात्रा में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *