मनाली कि डोलमा शेरपा के सिर सजा मिस ग्लोरी ऑफ यूनिवर्स का ताज

मनाली की डोलमा शेरपा के सिर सजा मिस ग्लोरी ऑफ यूनिवर्स का ताज
-शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में पछाड़ा 15 प्रतिभागियों को


परी वर्मा, कुल्लू, 21 जनवरी। पर्यटन नगरी मनाली की बिटिया डोलमा शेरपा ने शिमला के गेयटी थिएटर में हुए अंतराष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता में अपनी खूबसूरती का लोहा मनवाया है ,पूरे देश विदेश से आई लगभग 60 प्रतिभागियों को पछाड़ कर मनाली की इस बेटी ने पहले टॉप 15 में अपनी जगह सुनिश्चित की थी और अब इस खिताब पर अपना कब्जा जमाकर पूरे देश विदेश में अपना और पर्यटन नगरी मनाली का नाम रोशन कर दिखाया है । ग़रीबी और भुखमरी पर आधारित थीम पर शिमला के गेयटी थिएटर में 19 व 20 जनवरी को हुए सौंदर्य प्रतियोगिता में डोलमा अपने अन्य प्रतिभागियों के साथ फाइनल का सफर तय किया था जहां उन्होंने कढ़ी मेहनत व अपनी सूझबूझ से मिस ग्लोरी ऑफ यूनिवर्स के खिताब को अपने नाम कर लिया । अमन गांधी फ़िल्म प्रोडक्शन द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन 19 व 20 जनवरी को किया गया था । गौर रहे कि इस से पूर्व लगभग 60 प्रतिभागियों ने अपना नामांकन भरा था और चंडीगढ़ में हुए ऑडिशन के बाद 30 प्रतिभागियों के सिलेक्शन हुआ था और कड़े मुकाबले से गुजरते डोलमा ने अब टॉप 15 में अपनी जगह सुनिश्चित कर लिया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य गरीबी व भुखमरी को लेकर लोगों मे जागरूकता पैदा करना था जिसके लिए प्रतियोगिता के अंत मे विजेताओं के साथ साथ सभी 15 प्रतिभागियों ने शिमला के माल रोड पर एक रैंप वॉक भी कर लोगों को जागरूक किया । इस से पूर्व भी मनाली की इस बेटी ने बहुत से खिताब अपने नाम किये हैं , जिसमे साल 2015 में मिस हिमालया का खिताब , साल 2015 में ही मिस इंडिया प्रतियोगिता की रनर अप का खिताब और साल 2015 के शरद महोत्सव मनाली में मिस ब्यूटीफुल स्माइल का खिताब भी अपने नाम कर मनाली का नाम देश विदेश में रोशन कर चुकी हैं । डोलमा शेरपा की इस उपलब्धि से जहां मनाली में जश्न का माहौल है वहीं डोलमा के परिवार वाले खुशी से फुले नहीं समा रहे हैं और डोलमा के मनाली निवास में बधाई देने वालो का हुजूम उमड़ रहा है । गौर रहे कि इस से पूर्व भी मनाली के सिर एक और अन्तराष्ट्रीय मंच का ताज कल्पना ठाकुर ने जीत कर समर्पित किया था । कल्पना ठाकुर भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर न सिर्फ मनाली बल्कि पूरे देश को गौरान्वित कर चुकी हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *