दम मारो दम मिट जाए गम से गूंजी मनाली की मनुरंगशाला
-राखी गौतम व गौरी के नाम रही दूसरी सांस्कृतिक संध्या
-वॉयस ऑफ कार्निवाल के प्रतिभागियों ने भी मचाई खूब धूम
कमलेश वर्मा(परी) मनाली ,03जनवरी। राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल की दूसरी सांस्कृतिक संध्या बिलासपुर की राखी गौतम और मंडी की गौरी के नाम रही। इस सांस्कृतिक में राखी व गौरी ने एक से बढ़कर एक गीत गाकर दर्शकों को खूब नचाया। दोनों ही कलाकारों ने एक साथ लैला ओ लैला, दम मारो दम, हसीनों का दीवाना, हरि ओम हरि सहित कई फिल्मी गीत गाकर खूब धमाल मचाई। वहीं, इससे पूर्व वॉयस ऑफ कार्निवाल के प्रतिभागियों द्वारा एक-एक गीत गाकर अपनी प्रस्तुति अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन कर खूब धूम मचाई। वहीं, इस इस सांस्कृतिक संध्या में नगर परिषद मनाली के उपाध्यक्ष जोगिंद्र पाल, पार्षद सुनीता शर्मा, पार्षद मीना ठाकुर, पार्षद चमन कपूर व पार्षद अनिता सूद ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
बॉक्स
राखी मायानगरी में अपनी सुरीली आवाज का बिखेर रखी जादू
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से संबंध रखने वाली राखी गौतम ने जहां हिमाचल में अपनी सुरीली आवाज से सबको मदहोश किया है वहीं, अब राखी गौतम मायानगरी मुंबई में अपनी आवाज का जादू बिखेर रही हैं। राखी गौतम बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम और शालगली खोलगडे के साथ भी स्टेज शो करती आ रही हैं।
बॉक्स
वॉयस ऑफ कार्निवाल के प्रतिभागी
स्वेता, विक्रांत, बालकृष्ण, सोमदत्त, हरीश शर्मा, पंकज ठाकुर, ओम प्रकाश, अंकुश नेगी, मीरा चंदेल, तृप्ति राठी, सन्नी, अमित महंत, ऋषभ भारद्वाज, आनंद कुमार व टीएल वर्धन ने अपनी जादूई आवाज से सबको मंत्रमुग्ध किया।