शिक्षण भम्रण पर निकले बच्चों को हरी झंडी देकर किया रवाना
-भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा आयोजित किया जा रहा १२ दिवसीय शिक्षण भ्रमण
-काजा व हंसा स्कूल के बच्चों को हिमाचल व देश के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का करवाया जाएगा भ्रमण
कमलेश वर्मा(परी),कुल्लू,02 जनवरी। जनजातीय विकास, कृषि व सूचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्री रामलाल मारकंडा ने मंगलवार को काजा में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, द्वितीय वाहिनी द्वारा आयोजित 12 दिवसीय शिक्षण भ्रमण दौरे का फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। इस शिक्षण भ्रमण दौरे में काजा व हंसा विद्यालय के 30 बच्चों को रिकांगपिओं, चंडीगढ, दिल्ली व गुजरात की सैर करवाई जाएगी व वहां के ऐतिहासिक स्थलों व गणमान्य व्यक्तियों से मिलाया जाएगा ताकि जनजातीय बच्चों को सुगम्य बनाया जा सके । उन्होंने भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के कार्यो व प्रयासों की सराहना की और बताया कि पिछले एक साल से केंद्र सरकार इस तरह के शिक्षण भ्रमण दौरे का आयोजन कर बच्चों में आगे बढऩे के लिए मार्ग व प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न कर रही है। इसके पश्चात रामलाल मारकंडा ने काजा के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होने विभिन्न विभागों से जनजातीय उप-योजना के तहत आंबटित बजट व खर्च की जानकारी ली । इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से नये वर्ष में दृढ़ता से कार्य करने के लिए कहा व अनुशासन बनाएं रखने के लिए कहा। उन्होंने सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो को समयबद्व तरीके से करने के भी निर्देश दिये । मारकंडा ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कोई भी कार्य हो उसे प्राथमिकता पूर्वक करने को कहा। उन्होंने कृषि, शिक्षा व सिंचाई एंव जनस्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए।